LS के पहले सत्र से पहले भर्तृहरि महताब बने प्रोटेम स्पीकर,चुनाव से पहले BJD छोड़कर ज्वाइन की थी BJP

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
भर्तृहरि महताब

Bhartruhari Mahtab: वरिष्ठ सांसद भर्तृहरि महताब 18वीं लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर होंगे.7 बार सांसद रहें भर्तृहरि महताब (Bhartruhari Mahtab) को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लोकसभा का नया प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया है.भर्तृहरि महताब लोकसभा के स्थायी स्पीकर की नियुक्ति तक स्पीकर की जिम्मेदारी भी संभालेंगे.

बीजेपी (Bharatiya Janata Party) के टिकट पर इस बार भर्तृहरि महताब ने ओडिशा की कटक सीट से 57 हजार से ज्यादा वोटों से बीजद के संतरुप मिश्रा को हराया था।18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून से शुरु होगा जिसके बाद 24-25 जून को नवनिर्वाचित सांसद शपथ लेंगे इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव 26 जून को होगा.लोकसभा अध्यक्ष का जब तक चुनाव नहीं हो जाता है तब तक 7 बार के सांसद भर्तृहरि महताब प्रोटेम स्पीकर का पद संभालेंगे।

Read More: इंटरटेनमेंट ही नहीं बल्कि सेहत के लिए भी फायदेमंद है म्यूजिक …

भर्तृहरि महताब बने LS के प्रोटेम स्पीकर

भर्तृहरि महताब बने LS के प्रोटेम स्पीकर

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि,7 बार सांसद रह चुके भर्तृहरि महताब (Bhartruhari Mahtab) को लोकसभा का अस्थायी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.18वीं लोकसभा के नवनिर्वाचित सदस्य 24-25 जून को प्रोटेम स्पीकर के सामने शपथ लेंगे.अध्यक्षों के एक पैनल द्वारा उनकी सहायता की जाएगी.इस पैनल मे कांग्रेस नेता के सुरेश,डीएमके नेता टी.आर बालू,भाजपा (Bharatiya Janata Party) सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते और राधा मोहन सिंह और टीएमसी नेता सुदीप बंदोपाध्याय शामिल होंगे।

जयराम रमेश ने जताया अपना विरोध

जयराम रमेश

इस बीच कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने भर्तृहरि महताब (Bhartruhari Mahtab) को प्रोटेम स्पीकर बनाए जाने पर बीजेपी पर सवाल उठाया है.कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद जयराम रमेश ने इसका विरोध करते हुए कहा है…परंपरा के अनुसार जिस सांसद का कार्यकाल सबसे अधिक है उसे नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाने के लिए संसद सत्र के शुरुआती 2 दिनों तक प्रोटेम स्पीकर बनाया जाता है.

18वीं लोकसभा में सबसे वरिष्ठ सांसद कांग्रेस के के.सुरेश और बीजेपी (Bharatiya Janata Party) के वीरेंद्र कुमार हैं.ये दोनों नेता अपना आठवां कार्यकाल पूरा कर रहे हैं।जयराम रमेश ने कहा कि,वीरेंद्र कुमार केंद्रीय मंत्री हैं ऐसे में के सुरेश को प्रोटेम स्पीकर बनाया जाना चाहिए था लेकिन इसके बजाए 7 बार के सांसद भर्तृहरि महताब को प्रोटेम स्पीकर बनाया जा रहा है।

Read More: YouTube में AI का नया कमाल, अब धुन गुनगुनाकर या टेक्स्ट प्रॉम्प्ट देकर खोज सकेंगे गाना

7 बार के सांसद हैं भर्तृहरि महताब

7 बार के सांसद हैं भर्तृहरि महताब

आपको बता दें कि,भर्तृहरि महताब (Bhartruhari Mahtab) 7 बार के सांसद हैं इस बार के लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने बीजद छोड़कर बीजेपी (Bharatiya Janata Party) ज्वाइन कर ली.28 मार्च 2024 को उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ली.बीजद छोड़ते हुए उन्होंने पार्टी के ऊपर आरोप लगाया कि,बीजद में उन्हें स्वतंत्र रुप से काम करने का मौका नहीं दिया गया.8 सितंबर 1957 को जन्मे भर्तृहरि महताब डॉ हरेकृष्ण महताब के पुत्र हैं.1998 में पहली बार वो कटक सीट से चुनाव लड़ें इसके बाद वो लगातार कटक से जीतते रहें.1998 के बाद 1999,2004,2009,2014,2019 और 2024 के लोकसभा चुनाव में भी जीते.साल 2017 में भर्तृहरि महताब को उत्कृष्ट सांसद का पुरस्कार मिला था।

Chhindwara : कांग्रेस प्रत्याशी धीरन शाह ने भरा नामांकन,नाथ परिवार नहीं दिखा साथ... ||
Share This Article
Exit mobile version