Bharatpur Accident: ट्रक ने बस को भीषण टक्कर, 11 लोगो की मौत 12 से अधिक घायल

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia
Highlights
  • Bharatpur Accident:

Bharatpur Road Accident: राजस्थान के भरतपुर जिले में बुधवार सुबह करीब 5 बजकर 30 मिनट पर लखनपुर थाना क्षेत्र के आगरा-जयपुर नेशनल हाईवे-21 पर हंतारा के पास बस और ट्रक की टक्कर भीषण टक्कर हो गई। इस भीषण हादसें में 11 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 12 से ज्यादा लोग घायल हैं। पुलिस और प्रशासन के मुताबिक, मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। बस में 57 से ज्यादा लोग सवार थे। मरने वालों में 7 महिलाएं और 5 पुरूष हैं। सभी मृतक गुजरात के भावनगर के रहने वाले थे। सूचना के बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। वहीं सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

भरतपुर-आगरा हाइवे पर हुआ हादसा

पुलिस के अनुसार बस भावनगर से मथुरा होते हुए हरिद्वार जा रही थी। सुबह भरतपुर-आगरा हाइवे पर अचानक बस खराब हो गई। बस चालक और उसके साथी समेत अन्य यात्री बस से उतर गए। चालक और उसके कंडक्टर बस की तकनीकी खराबी को ठीक कर रहे थे कि की अचनाक से एक ट्रक ने जोरदार से टक्कर मारी दी। ट्रक ड्राइवर सड़क किनारे खड़े बस के सभी यात्रियों को कुचलते हुए भाग गया। वहां से गुजर रहे अन्य वाहनों के चालकों ने पुलिस और एम्बुलेंस को फोन किया।

Read more: Apple ने नए iPhone और Watch किए लॉन्च ..

बस 57 यात्री से सवार

बस में सवार एक यात्री ने बताया कि यह एक ट्रक था। उन्होंने बताया कि सुबह करीब 4 बजे बस में कुछ तकनीकी खराबी आ गयी थी। उन्‍होंने कहा, बस हंतारा पुल के पास खड़ी थी। जिसको बनाने के लिए ड्राइवर और कंडक्टर बस से नीचे उतरे। इस दौरान ड्राइवर और एक अन्य डीजल लेने चले गए थे। जिसके बाद करीब 10-12 यात्री बस से उतरकर बस के पीछे खड़े हो गए। इसी दौरान तेज रफ्तार आ रहे ट्रक ने सभी को कुचल दिया। यात्री ने बताया कि वह मंगलवार रात 10 बजे पुष्कर से खाना खाकर वृन्दावन के लिए निकला था। बस में कुल 57 यात्री सवार थे।

Read more: ऑफिस के लिए बनाए ऐसे सुंदर व आसान हेयर स्टाइल…

हादसे के बाद लगा जाम

भरतपुर-आगरा हाइवे पर ट्रक ने बस को भीषण टक्कर मार दी। जिसके बाद बस के पीछे खड़े लोगों को ट्रक ने कुचल दिया। हादसे के बाद से हाईवे पर भीषण जाम लग गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। और सभी घायलों को एंबुलेंस की मद्द से इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। उसके बाद पुलिस ने जाम लगे रोड़ को खुलवाया। जिसके बाद यातायात चालू कराया गया।

हादसे में मृतकों की हुई पहचान

पुलिस ने बताया कि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि टक्कर किस वाहन की वजह से हुई। घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। होश में आने पर उससे पूछताछ की जाएगी। लखनपुर पुलिस के मुताबिक मृतकों में नंदराम पुत्र मयूर (68), भरत पुत्र भीखा, लल्लू पुत्र दयाभाई, लालजी पुत्र मंजीभाई, अंतुभाई पुत्र लालजी (55), अंबा पत्नी झीना, रामू पुत्र उदा, मधु शामिल हैं। अरविंद दागी का बेटा, कंबु पत्नी पोपट का बेटा, मधु पत्नी लालजी चुडासमा और अंजू पत्नी थापा। सभी गुजरात के भावनगर जिले के दिहोर के रहने वाले हैं।

Share This Article
Exit mobile version