संभल संवाददाता- मुबारक अली
संभल में पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री, राजनैतिक पेंशन,अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज तथा नागरिक सुरक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश धर्मपाल सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। जिसमें सर्वप्रथम विकासखंड बहजोई के ग्राम परतापुर में आयोजित कार्यक्रम का मंत्री द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया। मंत्री को गॉड आफ ऑनर से सम्मानित किया गया। मंत्री द्वारा कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न विभागों द्वारा शासन की योजनाओं से संबंधित लगाए गए स्टॉल एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए चिकित्सा शिविर का अवलोकन किया।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी मनीष बंसल ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा एक सपना देखा गया है कि 2047 ईवी तक भारत देश को एक विकसित देश कि श्रेणी में लाना है। इसी संकल्प को लेकर यह विकसित भारत यात्रा गांव-गांव जाकर शासन की योजनाओं को घर- घर तक पहुंचाने का कार्य कर रही है, वही जिला अध्यक्ष भाजपा हरेंद्र सिंह द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि भारत विकसित यात्रा गांव में जाकर योजनाओं के माध्यम से 2047 तक विकसित भारत बनाने के उद्देश्य को पूरा करने में अपनी भूमिका निभा रही है।
Read More: दिल्ली के पॉश इलाके में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 2 शार्प शूटर एनकाउंटर में ढेर…
उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत शासन की योजनाओं को लेकर विभाग आपके द्वारा आए हैं इसका लाभ उठाएं, उन्होंने शासन की योजनाओं के विषय में भी जानकारी दी। इस दौरान कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत 17 ग्रामीण एवं 16 शहरी योजनाओं को इस यात्रा के माध्यम से घर-घर तक पहुंचा जा रहा है।
Read More: UKSSSC Recruitment 2023: आबकारी सिपाही पद की निकली वैकेंसी, जानें कैसे करें आवेदन
मौके पर मौजूद
इस अवसर पर जिलाधिकारी मनीष बंसल, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ अनामिका यादव, जिला अध्यक्ष भाजपा हरेंद्र सिंह, मुख्य विकास अधिकारी कमलेश सचान, अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष ओमवीर सिंह खड़गवंशी, पश्चिम क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल, पूर्व एमएलसी परमेश्वर लाल सैन, जनपद के विकसित भारत संकल्प यात्रा के संयोजक कमल वार्ष्णेय, उप जिलाधिकारी चंदौसी संदीप कुमार वर्मा, ब्लॉक प्रमुख पंवासा प्रतिनिधि हृदेश यादव, ब्लॉक प्रमुख संभल प्रतिनिधि कुलदीप चहल एवं ब्लाक प्रमुख असमोली एवं अन्य जनप्रतिनिधि सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।