Baroda vs Sikkim, SMAT 2024: बड़ौदा (Baroda) की टीम ने इतिहास रचते हुए टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) के एक रोमांचक मुकाबले में बड़ौदा ने सिक्किम के खिलाफ 20 ओवर में 349 रन बनाकर इस रिकॉर्ड को स्थापित किया. क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) की कप्तानी में बड़ौदा (Baroda) के बल्लेबाजों ने विस्फोटक अंदाज में बैटिंग करते हुए पहले से बने सभी रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर दिया. इससे पहले, जिम्बाब्वे के नाम यह रिकॉर्ड था, जब उन्होंने 2024 में गाम्बिया के खिलाफ 344 रन बनाए थे। अब बड़ौदा ने इस रिकॉर्ड को पार करते हुए 349 रन बना दिए हैं, जो टी20 क्रिकेट का नया उच्चतम स्कोर बन गया है.
Read More: Vaibhav Suryavanshi का जलवा कायम! धमाकेदार पारी ने IPL 2025 का रास्ता खोला, भारत ने UAE को रौंदा
भानु पनिया का तूफानी शतक
बड़ौदा (Baroda) की इस ऐतिहासिक पारी में सबसे शानदार प्रदर्शन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले भानु पनिया (Bhanu Pania) का रहा। पनिया ने मात्र 51 गेंदों में 134 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 15 छक्के और 5 चौके शामिल थे। उनका यह शतक बड़ौदा के विशाल स्कोर में अहम योगदान साबित हुआ। भानु पनिया की पारी ने ना केवल बड़ौदा की टीम को रिकॉर्ड स्कोर तक पहुंचाया, बल्कि वह टी20 क्रिकेट के एक और यादगार प्रदर्शन का हिस्सा बने.
ओपनर्स का धमाकेदार प्रदर्शन
बड़ौदा (Baroda) के ओपनर्स ने भी शुरुआत से ही तूफानी बैटिंग की। शाश्वत रावत (Shashwat Rawat) और अभिमन्यु सिंह राजपूत ने पहले विकेट के लिए 92 रन जोड़ते हुए टीम को मजबूत शुरुआत दी। शाश्वत रावत ने 16 गेंदों में 43 रन बनाये, जिसमें 4 चौके और इतने ही छक्के थे. वहीं, अभिमन्यु सिंह राजपूत ने 17 गेंदों पर 53 रन बनाये, जिसमें 4 चौके और 5 छक्के शामिल थे। दोनों ने मिलकर बड़ौदा के रन रेट को तेजी से बढ़ाया और पारी को एक मजबूत दिशा दी.
Read More: Sachin Tendulkar और Vinod Kambli की मुलाकात में हुआ कुछ ऐसा, जो नहीं था किसी ने सोचा!
मध्यक्रम का योगदान
बड़ौदा (Baroda) के मध्यक्रम में शिवालिक शर्म और विष्णु सोलंकी का प्रदर्शन भी शानदार रहा। शिवालिक ने 17 गेंदों पर 55 रन बनाये, जिसमें 3 चौके और 6 छक्के थे। वहीं, विष्णु सोलंकी ने भी गेंदबाजों को बुरी तरह से मारते हुए 16 गेंदों में 50 रन ठोक दिए। इस पारी में विष्णु के बल्ले से 2 चौके और 6 छक्के निकले, जिससे बड़ौदा की टीम का स्कोर और भी शानदार बना।
सिक्किम के गेंदबाजों का प्रदर्शन
आपको बता दे कि, सिक्किम (Sikkim) के गेंदबाजों के लिए यह मैच एक बुरा सपना साबित हुआ। सिक्किम के रोशन कुमार सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए। उन्होंने चार ओवरों में 2 विकेट लेते हुए 81 रन लुटा दिए। बाकी के गेंदबाज भी बड़ौदा के बल्लेबाजों के सामने प्रभावी नहीं हो सके और टीम ने बड़ौदा के रिकॉर्ड स्कोर का पीछा करते हुए काफी रन खर्च किए।
बड़ौदा की पारी का क्रम
- 2.4 ओवर में 54/0
- 5.3 ओवर में 102/2
- 8.5 ओवर में 152/2
- 10.5 ओवर में 202/2
- 13.5 ओवर में 250/3
- 17.2 ओवर में 304/3
- 20 ओवर में 349/5
टी20 पावरप्ले में नया रिकॉर्ड
बड़ौदा (Baroda) ने इस मैच में पावरप्ले में ही 100 रन पूरे कर लिए, जो एक बड़ा रिकॉर्ड है। इसके साथ ही, बड़ौदा आईपीएल के अलावा भारत की घरेलू टी20 क्रिकेट में पावरप्ले के दौरान 100 रन बनाने वाली पहली टीम बन गई। इस शानदार प्रदर्शन के साथ बड़ौदा ने न केवल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में इतिहास रचा, बल्कि टी20 क्रिकेट के सबसे बड़े स्कोर के रिकॉर्ड को भी अपने नाम किया।