Bhajan Lal Sharma CM : राजस्थान में सीएम पद के नाम का ऐलान हो जाने के बाद राज्य में आज नए सीएम के शपथ ग्रहण कार्यक्रम की तैयारी हो रहा है। इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , गृह मंत्री अमित शाह समेत समेत भाजपा के कई वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे जिसको लेकर राज्य में कड़े इंतजाम किए गए हैं। आज भजनलाल शर्मा नए सीएम बने का शपथ ग्रहण करेगें, वहीं खास बात ये है कि आज यानि 15 दिसंबर को सौभाग्य से भजनलाल शर्मा का जन्मदिन भी है। वे 56 साल के हैं। जन्मदिन के अवसर पर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले वे पहले मुख्यमंत्री होंगे।
Read more : JNU Recruitment 2023: प्रोफेसर पदों पर निकली वैंकेसी, ऐसे करें आवेदन
Read more : लौह पुरुष वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि पर PM मोदी सहित इन नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
डिप्टी सीएम को भी दिलाई जाएगी शपथ..
बता दें कि भजनलाल शर्मा राजस्थान के 14वें मुख्यमंत्री होंगे। वह आज दोपहर 12:15 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।यह कार्यक्रम जयपुर के रामनिवास बाग स्थित अल्बर्ट हॉल के सामने होगा। इस समारोह में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, समेत कई वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे। वहीं इस के CM के शपथ ग्रहण के साथ-साथ दीया कुमारी और डॉ. प्रेमचंद बैरवा को भी मंत्री मंडल सदस्य डिप्टी सीएम के रूप में शपथ दिलाई जाएगी।
Read more : Sardar Vallabhbhai Patel Death Anniversary: ‘लौहपुरुष’ पटेल की 73वीं पुण्यतिथि आज..
इस समारोह में शामिल होंगे ये वरिष्ठ नेता..
इस पद की शपथ ग्रहण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहेंगे। साथ ही केंद्रीय मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी, पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, प्रह्लाद जोशी शामिल होंगे। इनके साथ ही अश्विनी वैष्णव, गजेंद्र सिंह शेखावत, भूपेंद्र यादव, हरदीप सिंह पुरी, अनुराग ठाकुर, अर्जुन राम मेघवाल, नित्यानंद राय, एसपी सिंह बघेल, मनसुख मंडेलिया भी मौजूद रहेंगे। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा भी समारोह में शामिल होंगे।