12,710 शिक्षकों को भगवंत मान का तोहफा…

Shankhdhar Shivi
By Shankhdhar Shivi

पंजाब की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सीएम भगवंत मान की ओर से विभिन्न स्कीमों के तहत राज्यभर में सेवाएं निभा रहे 12 हजार 710 कच्चे शिक्षकों को पक्का किया गया है।

Punjab: सालों से शिक्षा विभाग में काम कर रहे शिक्षकों को पंजाब सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। पंजाब की भगवंत मान के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी सरकार ने राज्य के 12,710 अस्थाई शिक्षकों को पक्का (नियमित) कर दिया। वही मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इन शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। उन्होंने कहा कि ”विश्वास बनाए रखें, बाकी बचे कच्चे (अस्थाई) कर्मचारियों को भी हम जल्द पक्का करेंगे। हम पंजाब में ‘कच्चा’ शब्द रहने ही नहीं देंगे।”

कम वेतन पर काम कर रहे थे शिक्षक…

पंजाब शिक्षा विभाग में ये शिक्षक लंबे समय से कम वेतन में काम कर रहे थे। इनकी सेवाएं अब नियमित होने के बाद इनका वेतन भी बढ़ जाएगा। 28 जुलाई को सीएम मान ईटीटी, एनटीटी, बीएड शिक्षकों और आईई वॉलंटियर को सेवाएं पक्की करने संबंधी ऑर्डर की कॉपी सौपेंगे।

सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए शुरू होगी बस सर्विस…

पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा कि हम कच्चे-पक्के शिक्षकों को पूरा मान-सम्मान देंगे। वेतन भी बढ़ाएंगे और सवैतनिक अवकाश भी देंगे। शिक्षकों का भविष्य सुरक्षित करके ही बच्चों का भविष्य सुरक्षित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने राज्य में जनगणना कराने के लिए 66,000 शिक्षकों की मांग की थी, लेकिन उन्होंने स्पष्ट रूप से इनकार कर दिया है। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि राज्य सरकार जल्द ही सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए एक बस सेवा शुरू करेगी, जिसमें 12,000 लड़कियों और 8,000 लड़कों सहित 20,000 छात्रों के लिए पायलट प्रोजेक्ट शुरू होगा।

Read more: नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस नेता पर महिलाओं को लेकर साधा निशाना…

सरकारी स्कूलों के प्रिंसिपलों का दल सिंगापुर रवाना…

वहीं आपको बता दें कि पंजाब के सरकारी स्कूलों के 72 प्रिंसिपलों के तीसरे और चौथे बैच को आज चंडीगढ़ एयरपोर्ट के लिए रवाना किया गया है। ये सभी को सिंगापुर की प्रिंसिपल अकादमी में प्रशिक्षण दिया जाएगा। शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने शुक्रवार को इन 72 प्रिंसिपलों के दल मुलाकात भी की थी।

सीएम मान पिछली सरकारों पर जमकर निशाना साधा…

समारोह में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि मैं भी अध्यापक का बेटा हूं, इसीलिए मैं अध्यापकों का दुख समझता हूं। समारोह में मान ने पिछली सरकारों पर जमकर निशाना साधा। सीएम मान ने समारोह में मौजूद कई अध्यापकों ने मुख्यमंत्री से भी की। नियुक्ति पत्र लेते हुए जहां कई शिक्षक भावुक हुए वहीं भगवंत मान भी कुछ अध्यापकों की बातें सुनकर भावुक हो गए।

Share This Article
Exit mobile version