Bhagalpur News: बिहार पुलिस लाइन के 38 नंबर क्वार्टर में मचा खूनी खेल, एक साथ मिले पांच शव

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
प्रतीकात्मक इमेज

Bhagalpur News: बिहार के भागलपुर (Bhagalpur) जिले के पुलिस लाइन में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। भागलपुर पुलिस लाइन के 38 नंबर क्वार्टर में रह रही महिला सिपाही नीतू कुमारी के घर से उन्हें मिलाकर चार लोगों का शव बरामद किया है। क्वार्टर में महिला सिपाही नीतू कुमारी, उनके दो बच्चों, उनकी सास और पति के शव बरामद किए हैं। इस हत्याकांड और आत्महत्या की घटना ने पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा दिया है।

Read more: स्वतंत्रता दिवस पर Atishi नहीं फहरा पाएंगी तिरंगा, केजरीवाल का प्रस्ताव हुआ खारिज

परिवार के सदस्यों की बेरहमी से हत्या

मृतकों में महिला सिपाही नीतू कुमारी, उनके दो बच्चे और उनकी सास शामिल हैं। नीतू कुमारी की हत्या बड़ी ही बेहरमी से ईंट से कूचकर की गई है, जबकि उनके बच्चों और सास का गला काटकर हत्या की गई है। वहीं नीतू कुमारी के पति का शव पंखे से लटका हुआ मिला है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Read more: Rohini Acharya का PM मोदी पर तगड़ा हमला, दरभंगा एम्स और पूर्णिया एयरपोर्ट के मुद्दे पर सवाल

घटनास्थल पर पुलिस लगा जमावड़ा

रोज की ही तरह सुबह जब दूध देने वाला दूध लेकर आया, तो काफी देर तक खटखटाने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला। जिससे की आसपास काफी भीड़ इकट्ठा हो गयी। इसके बाद लोगों ने दरवाजा तोड़ा और अंदर का दृश्य देखकर वहां मौजूद सभी के होश उड़ गए। उन्होंने अंदर सिपाही नीतू की लाश को खून से लथपथ पाया और बाकी सदस्यों की भी लाशें देखी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। डीआईजी विवेकानंद, एसएसपी आनंद कुमार और अन्य थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और एफएसएल की टीम भी जांच के लिए बुलाई गई।

Read more: BSNL vs Jio: BSNL बना यूजर्स की पहली पसंद, टक्कर देने के लिए Jio ने निकाला असीमित Data और Calling वाला प्लान

सुसाइड नोट में पति ने ली जिम्मेदारी

घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें मृतक पति पंकज ने आरोप लगाया है कि नीतू ने पहले दोनों बच्चों और मां की हत्या की, इसके बाद उसने नीतू की हत्या की और खुद आत्महत्या कर ली। सुसाइड नोट में पंकज ने पूरे घटनाक्रम की जिम्मेदारी अपने ऊपर ली है।

Read more: Lucknow बना टियर-2 शहरों में शॉपिंग सेंटर का सिरमौर, कोलकाता और अहमदाबाद जैसे बड़े शहरों को भी छोड़ा पीछे

मामले की जांच जारी

पुलिस उपमहानिरीक्षक ने बताया कि यह मामला प्रेम प्रसंग से भी जुड़ा हो सकता है। नीतू और पंकज के बीच अक्सर झगड़े होते थे, जो कभी-कभी सार्वजनिक स्थानों पर भी देखे गए थे। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है और सभी संभावित पहलुओं पर ध्यान दे रही है। यह घटना न केवल भागलपुर पुलिस महकमें के लिए ही नहीं बल्कि पूरे बिहार में चर्चा का विषय बन गई है। एक तरफ जहां इस परिवार की हिंसात्मक मौत ने लोगों को चौंका दिया है, वहीं दूसरी तरफ सुसाइड नोट में दी गई जानकारी ने इस त्रासदी को और भी जटिल बना दिया है।

Read more: Kolkata ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर केस को लेकर देशभर के डॉक्टर हड़ताल पर, OPD सेवाएं बंद… CBI जांच की करी मांग

Share This Article
Exit mobile version