Mahakumbh 2025: समाजवादी पार्टी के मुखिया और सपा सांसद अखिलेश यादव ने रविवार को महाकुंभ में पहुंचकर पवित्र त्रिवेणी संगम में स्नान किया इस दौरान अखिलेश यादव के साथ उनके बेटे भी दिखाई दिए।सपा सांसद अखिलेश यादव ने महाकुंभ में स्नान की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की हैं जिसको लेकर भाजपा ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि,महाकुंभ में आएं तो सहनशीलता के साथ स्नान करें यहां पुण्य और दान के लिए लोग आते हैं वॉटर स्पोर्ट के लिए नहीं आते हैं।
अखिलेश यादव के महाकुंभ स्नान पर BJP का तंज

अखिलेश यादव के कुंभ में स्नान करने पर वायरल तस्वीरों पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर लिखा है,अखिलेश यादव जी,देर आए दुरुस्त आए।हरिद्वार में गंगा स्नान और महाकुंभ स्नान के बाद उम्मीद है कि,अब आस्था को चोट पहुंचाने वाले बयानों से बचेंगे।केशव प्रसाद मौर्य ने कहा,महाकुंभ की विशेषता अनेकता में एकता है।जो सपाई और कांग्रेसी अब भी महाकुंभ को लेकर मानसिक और दृष्टि दोष से ग्रसित हैं वे इलाज कराएं या ना कराएं,पर महाकुंभ स्नान जरुर करें।
मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए

सपा सांसद अखिलेश यादव ने महाकुंभ स्नान के बाद मेला परिसर में स्थापित पूर्व मुख्यमंत्री और अपने पिता स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनका आशीर्वाद लिया।अखिलेश यादव ने महाकुंभ की व्यवस्थाओं पर सवाल उठाया जिसके जवाब में भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने उनके ऊपर पलटवार किया है।डिप्टी सीएम ने कहा,अखिलेश यादव ने जब महाकुंभ क्षेत्र में प्रवेश किया और स्नान किया तो हम सबको अच्छा लगा हमने स्वागत किया।
त्रिवेणी संगम में अखिलेश यादव ने लगाई 11 डुबकी

भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने अखिलेश यादव को अपने निशाने पर लेते हुए कहा,राजनीतिक कारणों से अखिलेश यादव दिव्य भव्य महाकुंभ को बदनाम कर रहे हैं।कुंभ की व्यवस्था की जब देश-दुनिया में सराहना हो रही है तो अखिलेश योदव को कमी नजर आ रही है।राकेश त्रिपाठी ने कहा,उम्मीद थी स्नान के अखिलेश यादव में सकारात्मक चेतना आएगी उनको कुंभ स्नान के बाद कुछ देर साधु-संत की संगत में बैठना चाहिए था।महाकुंभ में स्नान के बाद मीडिया से बातचीत में अखिलेश यादव ने कहा कि,गणतंत्र दिवस के अवसर पर संगम में त्रिवेणी,आत्म ध्यान,सर्व कल्याण,सबके उत्थान,सबके मान,सबके सम्मान,सर्वसमाधान,देश के निर्माण और एकता के पैगाम के नाम पर 11 डुबकी लगाई है।