- ससंद सुरक्षा चूक पर ममता बनर्जी की चुप्पी पर सवाल?
संसद की सुरक्षा में चूक मामले की घटना में जांच एजेंसियां अब मामले के तह तक जाने मे जुटी है.मामले में मुख्य साजिशकर्ता ललित झा अब भी अब पुलिस की गिरफ्त में है.पूछताछ में उसने बताया कि,संसद में सेंधमारी के लिए उसने दो प्लान तैयार किए थे प्लान 1 फेल हो जाने पर उसे प्लान 2 पर काम करना था लेकिन उसका पहला प्लान ही कामयाब हो गया।
Read more : संसद कांड में पुलिस ने किया बड़ा खुलासा.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने किया खुलासा
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आरोपियों से पूछताछ के बाद अपनी रिपोर्ट में बताया है कि,10 दिसंबर को सागर,नीलम और अमोल गुरूग्राम में विशाल उर्फ विक्की के घर पहुंचे थे जहां देर रात ललित झा भी आया और अगली सुबह वहां मनोरंजन भी फ्लाइट से पहुंचा था.संसद में प्रवेश के लिए पास की व्यवस्था करने के लिए ये सभी 3 रात गुरूग्राम में रुके इसके बाद 13 दिसंबर को पास लेने के लिए ये सभी गुरूग्राम से दिल्ली रवाना हुए.सागर ने उस दिन सुबह 9 बजे सांसद के पीए से पास लिए और लगभग 10 बजे सदर बाजार पहुंचे।
Read more : Audi ने मुंबई में शुरू किया ‘अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग स्टेशन…
इंडिया गेट पर एकत्र होकर की थी मीटिंग
इन सभी ने इसके बाद मीटिंग के लिए इंडिया गेट की जगह को चुना और वहां करीब आधे घंटे मीटिंग की.इस मीटिंग में तय हुआ कि,सागर और मनोरंजन स्मोक केन लेकर संसद में प्रवेश करेंगे.इन दोनों को पीले और लाल रंग का एक-एक स्मोक केन दिया गया जिसे जूतों के नीचे बनी जगह में इन दोनों ने छुपा लिया था.वहीं नीलम,अमोल और ललित झा ने संसद के बाहर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया था।
Read more : विजय दिवस पर 1971 युद्ध के वीर सैनिकों को PM मोदी ने किया सलाम
ललित के टीएमसी नेताओं के साथ संबंध होने का आरोप
इन सबके बीच ललित झा को लेकर भाजपा सांसद ने दावा किया है कि,ललित झा के टीएमसी के कई नेताओं से संबंध रहे हैं,उन्होंने सबूत के तौर पर ललित की कुछ तस्वीरें भी टीएमसी नेता के साथ शेयर की है.पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने गुरूवार को राज्य के पूर्व मंत्री व टीएमसी विधायक तापस राय के साथ ललित की एक तस्वीर शेयर की है।
Read more : Samsung के इन स्मार्टफोन को लेकर सरकार ने दी चेतावनी…
ममता बनर्जी की चुप्पी पर उठे सवाल
टीएमसी नेताओं के साथ ललित की जिन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर बीजेपी नेताओं ने पोस्ट किया है.उसमें तापस राय के अलावा तृणमूल युवा कांग्रेस के महासचिव सौम्य बक्सी और पार्टी नेता राजेश शुक्ला भी दिखाई दे रहे हैं.बीजेपी नेताओं का कहना है कि,संसद में सुरक्षा चूका मामले में तृणमूल का गहरा संबंध है.सीएम ममता बनर्जी इस मामले में आखिर अब तक चुप क्यों हैं उनकी चुप्पी के पीछे कोई तो कारण हो सकता है।
टीएमसी नेता तापस राय की प्रतिक्रिया
वहीं इस मामले को लेकर विपक्षी दल की ओर से सरकार को घेरने की कोशिश की जा रही है.जबकि बीजेपी की ओर से टीएमसी नेताओं के साथ ललित की तस्वीरें शेयर करने पर तापस राय ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि,बंगाल भाजपा अध्यक्ष को परिपक्व होने की जरूरत है.वे बच्चों जैसी हरकतें कर रहे हैं ये तस्वीर 2020 की सरस्वती पूजा की हैं.जनप्रितिनिधि होने के नाते वे बहुत से लोगों से मिलते हैं,लोग उनके साथ तस्वीरें खिंचवाते हैं वे किसी ललित झा को नहीं जानते हैं।