Bengal Bandh: पहले BJP ने किया 12 घंटे बंगाल बंद का ऐलान, फिर ममता ने जारी किया आदेश-‘कोई बंद नहीं रहेगा’

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
Kolkata Nabanna March

Kolkata Nabanna March: कोलकाता के हावड़ा इलाके में मंगलवार को आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जूनियर महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने राज्य सचिवालय, नबन्ना की ओर मार्च किया। पश्चिम बंगाल छात्र समाज के बैनर तले आयोजित इस मार्च ने राज्य की प्रशासनिक व्यवस्था को हिला कर रख दिया है। प्रदर्शनकारी ममता बनर्जी सरकार से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। राज्य प्रशासन ने प्रदर्शन (Nabanna Protest) को रोकने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।

Read more: Kolkata Rape Case पर भाजपा नेत्री अपर्णा यादव ने ममता बनर्जी पर की तीखी आलोचना, राष्ट्रपति शासन की करी मांग

भाजपा ने किया बंगाल बंद ऐलान, ममता ने किया पलटवार

आरजी कर अस्पताल कांड पर जारी प्रदर्शन में छात्रों की पिटाई के मामले पर राजनीति गरमा गई है। भाजपा ने बुधवार को इसके विरोध में 12 घंटे के बंद (Bengal Bandh) का ऐलान किया है। भाजपा का आरोप है कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज किया गया। वहीं, कोलकाता पुलिस ने अपने बयान में कहा है कि चार छात्र बैरिकेड तोड़ रहे थे, जिसके चलते उन्हें अरेस्ट कर लिया गया है। कोलकाता पुलिस आरजी कर अस्पताल कांड को लेकर जारी प्रदर्शन पर कड़ा रुख अख्तियार कर चुकी है। प्रदर्शन के दौरान बैरिकेड तोड़ने वाले चार छात्रों को अरेस्ट कर लिया गया है।

भाजपा का कहना है कि पुलिस की तरफ से लाठीचार्ज में उनके चार छात्र घायल हो गए। आज बड़ी संख्या में भाजपा समर्थकों ने कोलकाता सचिवालय तक मार्च का ऐलान किया था। पुलिस ने इस छात्रों को रोकने के लिए बैरिकेड लगाए थे, लेकिन भाजपा के बंगाल बंद के आह्वान पर ममता बनर्जी सरकार ने आदेश जारी किया कि कल कोई बंद नहीं होगा, इसकी इजाजत नहीं दी जाएगी।

Read more: Jammu and Kashmir Elections: भाजपा ने 29 प्रत्याशियों की तीसरी सूची की जारी, ये है पार्टी के प्रमुख नाम

विपक्ष का हमला

कोलकाता ‘नबन्ना अभिजन’ रैली पर पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा, “स्थिति बहुत नाजुक है। तीन जगहों पर एक लाख से ज़्यादा छात्र और आम लोग जमा हुए हैं। उनकी एक ही मांग है कि सीएम को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। हालांकि, उन्हें रोकने के लिए 15,000-20,000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। झड़पों में प्रदर्शनकारी और पुलिसकर्मी दोनों घायल हुए हैं। इसके लिए राज्य सरकार जिम्मेदार है।”

Read more: Chhatarpur Violence: सिटी कोतवाली पर पत्थरबाजी करने वाला मुख्य आरोपी Haji Shahzad Ali गिरफ्तार

सीबीआई की जांच

अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) आरजी कर मेडिकल कॉलेज में प्रशिक्षु डॉक्टर के कथित बलात्कार और हत्या से संबंधित डीएनए और फोरेंसिक रिपोर्ट पर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के विशेषज्ञों से परामर्श करेगा। एक मजबूत मामला बनाने के लिए, सीबीआई ने रिपोर्ट एम्स को भेजने की योजना बनाई है। अधिकारियों ने कहा कि एजेंसी का लक्ष्य यह निर्धारित करना है कि गिरफ्तार आरोपी संजय रॉय ने अकेले काम किया या अपराध में अन्य लोग भी शामिल थे।

Read more: UP News: SC पहुंचा 69,000 शिक्षक भर्ती विवाद, अनारक्षित और आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के बीच मचा घमासान

प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ भिड़ंत

आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल बलात्कार-हत्या मामले को लेकर ‘नबान्न अभियान’ मार्च निकालते हुए प्रदर्शनकारी हावड़ा के संतरागाछी में पुलिस बैरिकेड्स पर चढ़ गए और बैरिकेड्स तोड़ दिए। कई जगहों पर पुलिस द्वारा वाटर कैनन का इस्तेमाल करने के बाद भी प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड्स को खींचकर हटा दिया और ‘नबन्ना अभियान’ मार्च निकाला। पुलिस ने हावड़ा ब्रिज से प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया, जो आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल रेप और मर्डर मामले में ‘नबन्ना अभियान’ मार्च के तहत यहां आंदोलन कर रहे थे। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए हावड़ा ब्रिज से पानी की बौछारें की और आंसू गैस के गोले छोड़े।

Read more: Nabanna Protest: हिसंक हुआ नबन्ना प्रोटेस्ट! छात्रों ने तोड़ी हाबड़ा ब्रिज पर बनी ‘लोहे की दीवार’, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले

Share This Article
Exit mobile version