Akhilesh Yadav News: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के चुनाव आयोग को भेजे गए एक लेटर से प्रदेश का सियासी पारा हाई हो गया है। यूपी उपचुनाव से महज एक दिन पहले लाल कार्ड को लेकर सियासी रंग लाल होता दिखाई दे रहा है समाजवादी पार्टी ने एक पत्र के जरिए भाजपा पर निशाना साधा है जिससे भाजपा खेमे में हलचल देखने को मिल रही है।
यूपी की सियासत में मतदान से पहले हाई हुआ पारा
9 सीटों पर होने वाले मतदान से ठीक एक दिन पहले सियासी पारा चढ़ता दिखाई दे रहा है समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है चुनाव आयोग तुरंत इस बात का संज्ञान ले कि,उत्तर प्रदेश में शासन-प्रशासन पक्षपातपूर्ण रवैया अपना रहा है और मतदान को बाधित करने के लिए नोटिस-चेतावनी के लाल कार्ड बाटंकर मतदाताओं पर दबाव बना रहा है।यह एक तरह से संविधान द्वारा दिए गए वोटिंग के अधिकार को छीनने का गैर कानूनी कृत्य है इसे एक अपराध की तरह दर्ज करके तुरंत कार्रवाई की जाए अन्यथा माननीय सर्वोच्च से ये अपील होगी कि,वो स्वत: संज्ञान लेते हुए पक्षपाती शासन-प्रशासन को निष्पक्ष चुनाव कराने का निर्देश दे।
9 सीटों पर उपचुनाव सीएम योगी के लिए अग्नि परीक्षा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के लिए 9 सीटों पर उपचुनाव अग्नि परीक्षा की तरह है जहां इससे पहले हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा को बड़ा नुकसान हुआ है जबकि इंडिया गठबंधन के तहत समाजवादी पार्टी को उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक सीटें मिली।अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के बावजूद फैजाबाद सीट पर भाजपा के लिए हार एक बड़ा झटका है जिसको देखते हुए उपचुनाव के लिए भाजपा की ओर से सीएम योगी ने जीत के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।
Read More: UP By-Polls: “डबल इंजन की सरकार आपस में टकरा रही है”….कटेहरी में बोले अखिलेश यादव
चुनाव आयोग से निष्पक्ष मतदान कराने की अपील की
वहीं चुनाव से एक दिन पहले सपा की ओर से चुनाव आयोग को लिखे पत्र में बताया गया कि,राज्य में मतदान निष्पक्ष तरीके से हो इसके लिए चुनाव आयोग (Election Commission) जरुरी कदम उठाए।चुनाव आयोग के सामने ये मुद्दा अंबेडकरनगर से सपा सांसद लालजी वर्मा ने उठाया है जिसके लिए उन्होंने पत्र लिखकर चुनान आयोग के सामने अपनी शिकायत रखी है।सपा मुखिया ने बिना देर किए सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए चुनाव आयोग से अपील की है कि,वह ऐसी घटनाओं को रोकें।
हार के कारणों को अभी से गिनाने लगी सपा-बीजेपी
भारतीय जनता पार्टी की ओर से सपा मुखिया के इस शिकायती पत्र पर भी प्रतिक्रिया सामने आई है बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने एक वीडियो जारी कर कहा कि, समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) अभी से अपनी हार के कारणों को गिनाने लग गई है सपा ये जान चुकी है.
उपचुनाव में जीत मुश्किल है इसके लिए अपनी संभावित हार को देखते हुए वह पेशबंदी पर उतर आई है कि, कैसे हार का ठीकरा फोड़ा जाए इसके लिए वह पहले से प्रयास कर रही है। हालांकि सपा के इन दावों में कितना दम है इसकी तस्वीर 20 तारीख को मतदान के बाद 23 नवंबर को आने वाले चुनावी नतीजों से साफ हो जाएगा उपुचनाव में जीत के लिए सपा भाजपा समेत अन्य दलों ने भी अपनी पूरी ताकत झोंकी है लेकिन 23 नवंबर को आने वाले चुनावी नतीजों के साथ साफ हो जाएगा कि,2027 के विधानसभा चुनाव के लिए जनता का मूड क्या है?
Read More: Jhansi Medical College fire: एक और नवजात की मौत, उपचार के दौरान तोड़ा दम…मृतकों की संख्या 11 पहुंची