NDA Parliamentary Meeting: नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह से पहले संसद भवन के सेंट्रल हॉल में आज एनडीए संसदीय दलों की बैठक हुई.बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी का एनडीए के सभी दलों के नेताओं ने जोरदार स्वागत किया.इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह,गृह मंत्री अमित शाह,राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे.इस दौरान एनडीए में शामिल सभी दलों ने सर्वसम्मति से नरेंद्र मोदी को अपना नेता चुना और उन्हें तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की बात कही है।
Read More: अयोध्या में BJP की हार के बाद हर ओर चर्चा…BJP नेता ने कहा-भावनात्मक दृष्टिकोण से चुभने वाली है हार
एनडीए संसदीय दल की बैठक
एनडीए संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा,हम प्रधानमंत्री को हार्दिक बधाई देते हैं जिन्होंने हर पल देश की सेवा में बिताया है जिसके कारण भारत आज इतिहास रच रहा है और लगातार तीसरी बार एनडीए पूर्ण बहुमत की सरकार बना रही है.एनडीए संसदीय दल की बैठक में सभी की नजरें नीतीश कुमार और टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू के ऊपर टिकी रही जो पीएम मोदी के बगल में बैठे दिखाई दिए।भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रह्लाद जोशी ने बताया नरेंद्र मोदी तीसरी बार रविवार को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे उनका शपथ ग्रहण 9 जून को शाम 6 बजे होगा।
राजनाथ सिंह ने नरेंद्र मोदी के नाम का रखा प्रस्ताव
आपको बता दें कि,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एनडीए दलों के नेताओं को संबोधित करते हुए एनडीए नेता के तौर पर नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव रखा.उन्होंने कहा कि,पीएम मोदी ने 10 सालों में जो काम किया है आज उसकी चर्चा देश और दुनिया हर जगह हो रही है.उन्होंने कहा,1962 के बाद पहली बार कोई नेता तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहा है…हम लोग सौभाग्यशाली हैं कि,मोदी जी जैसा प्रधानमंत्री हमें मिलने जा रहा है।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा,पीएम मोदी के नाम का प्रस्ताव देश के 140 करोड़ लोगों का प्रस्ताव है..ये देश की आवाज है पीएम मोदी अगले 5 साल तक देश का नेतृत्व करेंगे।
Read More: Kangana Ranaut के सपोर्ट में उतरे बॉलीवुड सितारे,फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने जताई कड़ी आपत्ति
सभी दलों ने मोदी के नाम पर जताया समर्थन
एनडीए में शामिल जेडीएस के नवनिर्वाचित सांसद एचडी कुमारस्वामी ने एनडीए संसदीय दल के नेता के रुप में नरेंद्र मोदी के नाम का समर्थन किया है.टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने कहा, हम सभी को बधाई दे रहे हैं क्योंकि हमने शानदार बहुमत हासिल किया है.मैंने चुनाव प्रचार के दौरान देखा है कि,3 महीने तक पीएम मोदी ने कभी आराम नहीं किया…..उन्होंने दिन-रात प्रचार किया…उन्होंने उसी भावना के साथ शुरुआत की और उसी भावना के साथ खत्म किया.आंध्र प्रदेश में हमने 3 सार्वजनिक बैठकें और 1 बड़ी रैली की और इसने आंध्र प्रदेश में चुनाव जीतने में बहुत बड़ा अंतर पैदा किया है।
बातों-बातों में नीतीश कुमार ने कह दी दिल की बात
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी नरेंद्र मोदी को अपना समर्थन दिया और कहा कि,जेडीयू नरेंद्र मोदी को एनडीए संसदीय दल के नेता के रुप में अपना समर्थन देती है.उन्होंने कहा…पीएम मोदी इस बार हर राज्य का जो कुछ भी बचा हुआ काम है,उसे पूरा कर देंगे.हम लोग खुले तौर पर इनके साथ रहेंगे जिस तरह से भी मोदी जी कहेंगे वैसा ही होगा।महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा, आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक प्रस्ताव रखा है.उस प्रस्ताव का समर्थन करने के लिए मैं यहां पर खड़ा हूं.एनडीए संसदीय दल के नेता पद पर नरेंद्र मोदी के नाम का मैं समर्थन करता हूं।
अनुप्रिया पटेल ने भी दिया समर्थन
लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान,हिंदुस्तान अवाम मोर्चा (सेक्युलर) के संस्थापक जीतन राम मांझी और अपना दल (सोनेलाल) की ओर से अनुप्रिया पटेल ने भी नरेंद्र मोदी को एनडीए संसदीय दल के नेता के रुप में चुनने पर अपना समर्थन दिया है और कहा कि,अपना दल की ओर से एनडीए संसदीय दल के नेता के पद पर नरेंद्र मोदी के नाम का पूरे दिल से समर्थन करती हूं।
Read More: चुनावी नतीजों के बाद एक और राहत भरी खबर, मानहानि मामले में Rahul Gandhi को मिली जमानत