मोदी सरकार 3.0 के शपथ ग्रहण समारोह से पहले अखिलेश यादव ने BJP पर कसा तंज

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

PM Modi Oath Ceremony: आज शाम प्रधानमंत्री पद पर नरेंद्र मोदी तीसरी बार शपथ लेने जा रहे है. मोदी मंत्रिमंडल मंडल में कौन से नए चेहरे होंगे और किन पुराने चेहरों को रिपीट किया जाएगा इसकी तस्वीर भी पूरी तरह से थोड़ी ही देर में साफ होने वाली है. नरेंद्र मोदी के शपथ लेने से पहले मोदी कैबिनेट के संभावित मंत्रियों के पास अब फोन पहुंचने लगे हैं. पीएम पद की शपथ लेने के बाद वह पूर्व पीएम पंडित जवाहर लाल नेहरु के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे. एक ओर जहां शपथ ग्रहण की जोर-शोर से तैयारियां हो रही है,वहीं दूसरी ओर विपक्षियों का तंज कसने का सिलसिला भी शुरु हो गया है.

Read More: JEE Advanced के नतीजे जारी,वेद लाहोटी ने 355 अंक लाकर किया टॉप, इस तरह चेक करें रिजल्ट..

अखिलेश यादव ने कसा तंज

मोदी सरकार 3.0 के शपथग्रहण की तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं. राजधानी दिल्ली छावनी में तब्दील है. जिन सांसदों को मंत्री पद की शपथ लेनी है, उन्हें फोन आने लगे हैं. चूंकि बीजेपी को इस बार बहुमत नहीं मिला है. इसलिए दूसरे दलों को भी ज्यादा कैबिनेट बर्थ देनी पड़ रही है. इसको लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तंज कसा है. अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा, “ऊपर से जुड़ा कोई तार नहीं, नीचे कोई आधार नहीं, अधर में जो है अटकी हुई वो तो कोई ‘सरकार’ नहीं.”

यूपी में सपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को यूपी में सबसे बड़ा झटका लगा है और समाजवादी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. जहां सपा को 37 सीटों पर जीत मिली है, वहीं बीजेपी के खाते में 33 सीट आई हैं. इसके अलावा कांग्रेस को छह, आरएलडी को दो, अपना दल (एस) को एक और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) को एक सीट मिली है. जबकि बहुजन समाज पार्टी का खाता भी नहीं खुला है.

कैसा रहा पिछले चुनाव का हाल ?

आपको बता दे कि पिछले चुनाव में भाजपा को 62 सीटें मिली थी. इस बार के चुनाव में बीजेपी को 29 सीटों का नुकसान उठाना पड़ा है. वहीं अपना दल (एस) को भी एक सीट का नुकसान हुआ है. जबकि आरएलडी को दो सीटों का फायदा हुआ है. क्योंकि पिछले चुनाव में आरएलडी एक भी सीट नहीं जीत पाई थी. इस बार यूपी में बीजेपी के कई मंत्री भी चुनाव हारे हैं. जिनमें अमेठी से स्मृति ईरानी, खीरी से अजय मिश्र टेनी, फतेहपुर से साध्वी निरंजन ज्योति, इटावा से रामशंकर कठेरिया शामिल हैं.

Read More: आखिर क्यों बार-बार UPI से पेमेंट फेल हो जाता? RBI ने बताया कारण..

किस पार्टी को कितनी सीटों पर मिली जीत

वहीं अगर 543 सीटों की बात करें तो बीजेपी को 240, कांग्रेस 99, समाजवादी पार्टी 37, तृणमूल कांग्रेस 29, डीएमके 22, टीडीपी को 16, जेडीयू को 12, शिवसेना (यूबीटी) को 9, एनसीपी (शरद पवार) को आठ, शिवसेना को 7, एलजेपी रामविलास को 5, YSRCP को 4, आरजेडी को 4, सीपीआईएम को 4, IUML-AAP-JMM को 3-3-3 सीटें मिली हैं. इसके अलावा पवन कल्याण की जनसेना, CPIML, JDUS, RLD, JKN को 2-2-2-2-2 सीटें मिली हैं. कुछ पार्टियों को एक-एक और 7 निर्दलीय इस चुनाव में जीते हैं.

Read More: PM पद की शपथ लेकर नरेंद्र मोदी आज रचेंगे इतिहास,मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए सुबह से हलचल तेज

Share This Article
Exit mobile version