चुनाव से पहले तमाम राजनैतिक दलों को लगा बड़ा झटका, कांग्रेस, सपा समेत कई पार्टियों के नेता हुए बीजेपी में शामिल….

Mona Jha
By Mona Jha

Loksabha Election 2024:लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी राजनीतिक दल चुनावी मैदान में उतर चुके हैं. 26 अप्रैल को यूपी की 8 सीटों पर मतदान होने है. बाकी बचे 6 चरणों के लिए वोटिंग अलग-अलग तारीखों में होनी है. इस बीच यूपी में समाजवादी पार्टी को एक बार फिर से बड़ा झटका लगा है. दरअसल, गोसाईगंज से विधायक अभय सिंह अपने पिता भगवान बख्श सिंह व पत्नी सरिता सिंह सहित सोमवार को भाजपा में शामिल हो गए. इस दौरान उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने उन्हे पार्टी की सदस्यता दिलाई. बता दे कि, अभय सिंह ने राज्यसभा चुनाव में भी भाजपा के पक्ष में मतदान किया था.

Read More:ममता बनर्जी ने अभिषेक और खुद की जान को बताया खतरा,सुवेंदु अधिकारी के बयान पर किया पलटवार

वही, सपा नेता अभय सिंह के अलावा करुणाकर पांडे, पूर्व सांसद संतोष कुमार सिंह, चौधरी सरदार सिंह, पूर्व विधायक अशोक सिंह, पूर्व विधायक पहलवान सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष सुशीला देवी, नगर पंचायत अध्यक्ष मुन्नी देवी और बसपा के वरिष्ठ नेता कुंवर वकील चंद्र ने भी सोमवार को भाजपा का दामन थामा है.

इन पार्टियों के नेता भी हुए बीजेपी में शामिल

सोमवार को कांग्रेस,सपा, बसपा और आप समेत तमाम राजनैतिक पार्टी के नेता बीजेपी में शामिल हो गए. इनमें गोरखपुर की खजनी सीट से पूर्व विधायक पहलवान सिंह, मांट से पूर्व विधायक और अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुं. कुशलपाल सिंह, अयोध्या के पूर्व कार्यवाहक जिला पंचायत अध्यक्ष और बसपा के मंडल कोआर्डिनेटर करूणाकर पांडेय, अजलगंज की नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा, बेलसर की नगर पंचायत अध्यक्ष और सपा नेत्री सुशीला देवी, रिसिया की नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मुन्नी देवी, उन्नाव के ब्लॉक प्रमुख प्रेम चंदेल, संतकबीनगर के बसपा से पूर्व विधानसभा प्रत्याशी संतोष बेलदार, आगरा से पूर्व लोकसभा प्रत्याशी कुंवर चंद्र वकील, सर्व विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम गोपाल राठौर, जौनपुर में आम आदमी पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता ने बीजेपी का दामन थाम लिया है.

वही, वाराणसी से अखिल विश्व भोजपुरी समाज विकास मंच के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद पांडेय, एटा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद कुमार मिश्रा, लखीमपुर से बसपा के प्रमोद चौधरी, सपा युवजन सभा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष देवरिया के ब्रजेश कुमार यादव, फरुर्खाबाद से आगरा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व विधान परिषद प्रत्याशी शरद श्रीवास्तव, अयोध्या से सपा नेता राजमणि यादच, शंभूनाथ सिंह, रमाकांत यादव, संजय सिंह राजू, धर्मराज कोरी, सुल्तानपुर से बसपा के राजमणि वर्मा, लखनऊ से बसपा के सरोज कुमार शुक्ल और आगरा से अधिवक्ता सभा के पूर्व कोषाध्यक्ष सर्वेश चन्द्र कुलश्रेष्ठ भी सोमवार को बीजेपी में शामिल हुए.

Read More:हत्यारोपी फैयाज के पिता ने मांगी माफी, बोले- बेटे से करीब 3 महीने पहले बात की थी”

कांग्रेस पार्टी की सरकार में भ्रष्टाचार और कदाचार हुए

तमाम दलों से आए नेताओं का बीजेपी में स्वागत करते हुए उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि बड़े-बड़े अर्थशास्त्रियों का कहना है कि जिस तरह से विकसित भारत का संकल्प पीएम मोदी ने लिया है जल्दी भारत तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बनकर उभरेगा. हमने जनता के सामने 10 वर्षों का ट्रैक रिकॉर्ड सामने रखा है. कांग्रेस पार्टी गठबंधन का ट्रैक रिकार्ड भी जनता के सामने है. 2004-14 तक कांग्रेस पार्टी की सरकार में भृष्टाचार और कदाचार हुए हैं.

Read More:HC ने केजरीवाल की जमानत याचिका को किया खारिज,75 हजार का ठोका जुर्माना

Share This Article
Exit mobile version