Delhi assembly elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान अब से कुछ देर में केंद्रीय निर्वाचन आयोग की ओर से किया जाएगा लेकिन उससे पहले दिल्ली की सीएम आतिशी की मौजूदगी में आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के आवास पर आप नेताओं की एक बड़ी बैठक बुलाई गई है जिसमें आम आदमी पार्टी के नेता दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपनी खास रणनीति के तहत कांग्रेस और भाजपा को घेरने के लिए विचार-विमर्श कर रहे हैं।
निर्वाचन अधिकारी ने की AAP नेताओं की शिकायत
इस बीच दिल्ली में चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले नई दिल्ली जिले के चुनाव अधिकारी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर आम आदमी पार्टी की शिकायत की है जिसमें उन्होंने लिखा कि,आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधि जिला निर्वाचन कार्यालय में बार-बार आकर ऐसी जानकारी मांगते हैं जो उन्हें नहीं दी जा सकती है साथ ही सीएम आतिशी को लेकर बताया कि,दिल्ली की सीएम बिना किसी वजह के उन्हें बार-बार मिलने के लिए बुलाती हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भेजे पत्र में की शिकायत
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भेजे अपने शिकायत पत्र में बताया कि,आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधि बार-बार मेरे दफ्तर में आते हैं और व्यक्तिगत जानकारी मांगते हैं जबकि केंद्रीय निर्वाचन आयोग की दिशा-निर्देशों के मुताबिक ऐसा नहीं किया जा सकता है।अधिकारी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी की शिकायत करते हुए लिखा,दिल्ली की सीएम ने इससे पहले भी मुझे बिना किसी एजेंडे के बुलाया इसके बाद फिर उन्होंने पहले से बिना तय किसी एजेंडे के मीटिंग के लिए बुलाया वहां वोटर लिस्ट को लेकर चर्चा हुई।
अधिकारी की शिकायत पर आप सांसद संजय सिंह भड़के
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मुख्य निर्वाचन अधिकारी से की गई शिकायत पर आप सांसद संजय सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि,उनका काम है चुनाव की निष्पक्षता और व्यवस्था को देखना क्या वह इतने बड़े लाट साहब हैं जिनसे मैं मिल नहीं सकता।संजय सिंह ने कहा,अगर प्रोटोकॉल की बात करें तो उनका प्रोटोकॉल हमसे बहुत नीचे है उन्हें सम्मानित महसूस करना चाहिए कि,हम उनके दफ्तर में गए।
Read more:Delhi सरकार ने जारी की HMPV वायरस से निपटने के लिए गाइडलाइंस, अस्पतालों को किया अलर्ट
निर्वाचन आयोग ने जारी की मतदाताओं की फाइनल लिस्ट
आपको बता दें कि,दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के चुनाव के लिए भारतीय निर्वाचन आयोग ने 6 जनवरी को दिल्ली के मतदाताओं की फाइनल लिस्ट जारी कर दी है।चुनाव आयोग ने जानकारी देते हुए बताया कि,दिल्ली चुनाव से पहले दिल्ली में 1 लाख 41 हजार से ज्यादा मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटाए गए हैं जबकि 3 लाख 8 हजार से ज्यादा नए मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में जोड़े गए हैं।दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कुल मतदाताओं की संख्या 1 करोड़ 55 लाख 24 हजार से ज्यादा मतदाता हैं।चुनाव आयोग के मुताबिक दिल्ली की विकासपुरा विधानसभा सीट पर सबसे अधिक मतदाताओं की संख्या हैं और सबसे कम वोटर दिल्ली कैंट विधानसभा में हैं।