CM पद के नामों का जल्द होगा ऐलान,नए चेहरों को मिल सकता है मौका!

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Assembly Election 2023: 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ चुके है। राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल की है। वहीं तेलंगाना में कांग्रेस ने अपने सीएम पद के नाम का ऐलान कर दिया है। बीते दिन तेलंगाना के नए सीएम के नाम की घोषणा भी हो चुकी है,लेकिन अभी भी बीजेपी ने तीनों राज्यों में से किसी भी राज्य के नए सीएम पद के नाम की घोषणा नहीं की है। बीजेपी ने जिन तीनों राज्यों में जीत हासिल की है, वहां के नए सीएम के नाम के सिर्फ कयास ही लगाए जा रहे है। इन्हीं कयासों के बीच सूत्रों के मुताबिक तीनों राज्यों में बीजेपी सीएम पद के लिए नए चेहरों को मौका दे सकती है।

read more: मुंबई में एक दिन में दुष्‍कर्म के दो अलग-अलग मामले आए सामने..

10 सांसदों ने अपने पद से दिया इस्तीफा

नए सीएम पद के अटकलों के बीच, भाजपा की ओर से आज 10 सांसदों ने अपने पद से इस्तीफा दिया है। उसमें प्रह्रलाद सिंह पटेल,नरेंद्र सिंह तोमर,राज्यवर्धन सिंह राठौड़,किरोणी लाल मीणा,राकेश सिंह,उदय प्रताप,रीति पाठक,अरूण साव,गोमती साई और दीया कुमारी का नाम शामिल है। हालांकि राजस्थान में जीत के बाद सीएम पद की दौड़ से चर्चा में आए बाबा बालकनाथ और रेणुका सिंह ने अभी अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया है क्योंकि ये दोनों संसद सदस्य आज संसद नहीं गए थे बताया जा रहा है कि,बहुत जल्द ये दोनों भी लोकसभा स्पीकर को अपना त्यागपत्र सौंपेंगे।

भाजपा नेतृत्व ने बड़ा फैसला लिया

राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भारी बहुमत से जीत के बाद भाजपा के सामने सबसे बड़ी चुनौती तीनों राज्यों में सीएम को नियुक्त करना है। ऐसे में मिली कुछ सूत्रों से जानकारी के अनुसार सीएम पद के नाम पर विचार-विमर्श के बीच भाजपा नेतृत्व ने बड़ा फैसला लिया है। ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में गैर-विधायक को भी सीएम बनाया जा सकता। बात करें मध्य प्रदेश के सीएम रहे शिवराज सिंह चौहान की तो उनको दोबारा मुखिया पद पर आने को लेकर अभी संशय बना हुआ है।

read more: CLAT 2024 : क्लैट परीक्षा के रिजल्ट की तिथि घोषित, जानें कब तक आयेगी आंसर-की

बीजेपी को तीन राज्यों की मिली कमान

इस साल विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत के साथ बीजेपी को तीन राज्यों की कमान मिली है। अभी फिलहाल बीजेपी ने तीनों राज्यों में सीएम के नाम की घोषणा नहीं की है। एमपी में शिवराज सिंह चौहान, छत्तीसगढ़ में रमन सिंह और राजस्थान में वसुंधरा राजे जैसे बड़े चेहरे थे। चुनाव नतीजों में सभी को चौंकाते हुए बीजेपी ने तीनों राज्यों में बड़ी जीत दर्ज की। मध्य प्रदेश में बीजेपी को 163, छत्तीसगढ़ में 54 और राजस्थान में 115 सीटों पर जीत हासिल हुई। जीत के बाद अब सभी की नजरें तीनों राज्यों के सीएम पद के नाम के ऐलान पर है।

2PM: पदयात्रा से बदलेगी कांग्रेस की तकदीर ? ‘2024’ का चुनाव, कांग्रेस का नया दांव
Share This Article
Exit mobile version