प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 मार्च को उत्तराखंड का दौरा करेंगे।सुबह 9:30 बजे पीएम मोदी मुखवा में मां गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल पर दर्शन और पूजा-अर्चना करेंगे।इसके बाद,करीब 10:40 बजे, वे एक पैदल यात्रा और बाइक रैली को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद, पीएम मोदी हर्षिल में एक सार्वजनिक समारोह में जनसमूह को संबोधित करेंगे।
पीएम मोदी का 6 मार्च को उत्तराखंड दौरा

उत्तराखंड सरकार इस साल शीतकालीन पर्यटन कार्यक्रम चला रही है, जिसका उद्देश्य धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देना है।इस कार्यक्रम के तहत, हजारों श्रद्धालु पहले ही गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ के शीतकालीन स्थलों की यात्रा कर चुके हैं। इससे न केवल स्थानीय अर्थव्यवस्था को बल मिल रहा है,बल्कि पर्यटन व्यवसाय, खासकर होमस्टे, को भी बढ़ावा मिल रहा है।
मुखबा, जिसे मुखीमठ भी कहा जाता है, शीतकाल में मां गंगा का प्रवास स्थल और पूजा स्थल है। यह चार मठों में से एक है, जहां शीतकाल के दौरान चारधाम के देवताओं की पूजा की जाती है। समुद्रतल से लगभग 8,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित मुखबा को गंगा का मायका भी कहा जाता है।
केंद्रीय कैबिनेट ने केदारनाथ रोपवे परियोजना को दी मंजूरी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरे से पहले केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय रोपवे विकास कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड में सोनप्रयाग से केदारनाथ तक 12.9 किमी रोपवे प्रोजेक्ट को पर्वतमाला परियोजना के तहत मंजूरी दे दी।इस परियोजना की डिजाइन निर्माण,वित्त,संचालन और स्थानांतरण (DBFOT) मोड पर तैयार किया जाएगा इस योजना पर कुल 4081.28 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
Read More:Uttarakhand Avalanche: चमोली में ग्लेशियर टूटने से भारी तबाही…42 लोग अब तक लापता
केवल 36 मिनट में पूरा कर सकेंगे 9 घंटे का लंबा सफर

रोपवे परियोजना के निर्माण से केदारनाथ धाम में दर्शन के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को कठिन रास्ते पर सफर नहीं करना पड़ेगा बताया जा रहा है कि,सोनप्रयाग-केदरानाथ रोपवे के निर्माण के बाद श्रद्धालुओं को केदारनाथ धाम पहुंचने के लिए 9 घंटे की बजाए केवल 36 मिनट लगेंगे।रोपवे की मदद से एक दिन में 18 हजार श्रद्धालु केदारनाथ धाम दर्शन के लिए पहुंच सकेंगे।
Read More:Uttarakhand में CM Yogi का ऐतिहासिक संबोधन.. पहाड़ की समस्याओं पर खुलकर की बात
केंद्रीय मंत्री ने रोपवे परियोजना की दी जानकारी
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने केदारनाथ-सोनप्रयाग रोपवे की जानकारी देते हुए बताया,रोपवे परियोजना का उत्तराखंड राज्य के लोगों के साथ-साथ श्रद्धालुओं को फायदा होगा।केदारनाथ धाम की यात्रा पूरी करने में पहले जो 9 घंटे का समय लगता था रोपवे बनने के बाद यह घटकर केवल 36 मिनट का रह जाएगा।केंद्रीय मंत्री ने बताया,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने केदारनाथ रोपवे परियोजना को मंजूरी दे दी है।