PM मोदी को नामांकन से पहले खली मां की कमी बोले,”निधन के बाद मां गंगा ही मेरी मां”

Mona Jha
By Mona Jha

Narendra Modi Nomination:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार वाराणसी से नामांकन दाखिल करेंगे इससे पहले पीएम मोदी ने सोमवार को वारणसी में एक भव्य रोड शो किया जिसमें यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए.पीएम मोदी के नामांकन में कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे इसके अलावा बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता भी पीएम मोदी के नामांकन में शामिल होने के लिए पहुंच चुके हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2014 और 2019 के बाद तीसरी बार वाराणसी से अपना पर्चा दाखिल करेंगे इससे पहले पीएम मोदी के 4 प्रस्तावकों के नाम सामने आ चुके हैं.इनमें से एक राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त निकालने वाले हैं तो वहीं दूसरे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के समर्पित कार्यकर्ता रहे हैं.इसके अलावा दो और प्रस्तावक बनाए गए हैं।

Read More:Bihar के पूर्व डिप्टी CM और BJP नेता सुशील मोदी का निधन,PM से लेकर सीएम नीतीश ने जताया शोक

PM मोदी के 4 प्रस्तावकों के नाम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 4 प्रस्तावकों में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त निकालने वाले पंडित गणेश्वर शास्त्री भी हैं जो ब्राह्राण समाज से आते हैं.दूसरे प्रस्तावक बैजनाथ पटेल हैं जो ओबीसी समाज से हैं और संघ के पुराने और समर्पित कार्यकर्ता रहे हैं.तीसरे प्रस्तावक लालचंद कुशवाहा हैं ये भी ओबीसी समाज से आते हैं और चौथे प्रस्तावक संजय सोनकर हैं जो दलित समाज से हैं।आपको बता दें कि,पीएम मोदी आज तीसरी नामांकन दाखिल करने से पहले कुछ भावुक नजर आएं ये पहला मौका है जब पीएम मोदी अपनी मां का आशीर्वाद लिए बिना अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

Read More:सपा प्रत्याशी के रुप में गाजीपुर से अफजाल अंसारी ने दाखिल किया नामांकन,बेटी ने भी दाखिल किया नामांकन

नामांकन में PM मोदी को खल रही मां की कमी

पीएम मोदी ने कहा,मां के निधन के बाद अब मां गंगा ही मेरी मां है.मुझे गंगा मां ने गोद लिया है.मेरा वाराणसी से ऐसा नाता है कि,मैं बनारसिया हो गया हूं.उन्होंने अपनी मां हीराबेन को याद करते हुए कहा,मेरी मां ऐसी थी कि,वो हमेशा जीवन में शुद्धता को महत्व देती थी.मेरी मां का जब 100वां जन्मदिन था तो मैं उनका आशीर्वाद लेने पहुंचा था.इस दौरान मां ने मुझे एक मंत्र दिया था….काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से…..तब मैंने सोचा ऐसी बात कोई कवि भी नहीं कह सकता,जैसे मां ने कहा था।

Read More:वाराणसी के रण से तीसरी बार PM मोदी आज करेंगे नामांकन,दिग्गजों का लगा जमावड़ा

BJP के कई वरिष्ठ नेता होंगे शामिल

प्रधानमंत्री मोदी अपना नामांकन दाखिल करने के बाद रूद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे.पीएम मोदी के नामांकन दाखिल करने के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा,गृह मंत्री अमित शाह,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और एनडीए सहयोगी दल आरएलडी के प्रमुख जयंत चौधरी,एलजेपी प्रमुख चिराग पासवान,अपना दल (एस) की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल और सुभासपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के भी शामिल होने की उम्मीद है।यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी.छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय,महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे,राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा,मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव और गोवा के सीएम प्रमोद सावंत भी शामिल होंगे।

Share This Article
Exit mobile version