Loksabha Election : 2024 लोकसभा चुनाव से ठीक पहले मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने बड़ा एक्शन लेते हुए पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल 79 नेताओं को पार्टी से बाहर निकाल दिया है। अनुशासन समिति की बैठक के बाद कांग्रेस ने इन सभी नेताओं को पार्टी से बाहर कर दिया है। निकाले गए नेताओं की गतिविधियां पार्टी के खिलाफ पाई गईं थी। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में हार के बाद हुई समीक्षा बैठक के बाद पार्टी प्रत्याशियों ने इन सभी नेताओं पर विश्वासघात का आरोप लगाया था थे और भीतरघात करने वाले नेताओं पर पार्टी के आलाकमान से कार्रवाई की मांग की थी।
Read more : प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मौके पर रिलायंस ने अपने कर्मचारियों को दिया ये तोहफा..
अनुशासन समिति की बैठक में फैसला
MP कांग्रेस पार्टी के प्रदेश कार्यलय पर शुक्रवार को अनुशासन समिति की बैठक हुई थी,जिसमें पार्टी के साथ घात करने वाले नेताओं के ऊपर कार्रवाई करने की मांग हुई थी। विधानसभा चुनाव में हुई हार पर मंथन और आने वाले लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस पार्टी ने बड़ा एक्शन लिया है। अनुशासन समिति की इस बैठक में कांग्रेस पार्टी के कई बड़े नेता थे,इनमें से कुछ नेताओं को कारण बताओ का नोटिस जारी किया गया। बैठक के दौरन कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि,पार्टी के साथ भीतरघात को लेकर प्रदेश में लगभग 150 शिकायतें प्राप्त हुई हैं।
जिसके बाद भीतरघात करने वाले 79 नेताओं पर निष्कासन की मुहर लग गई। वहीं कुछ नेताओं को कारण बताओं का नोटिस जारी किया गया है। जिसका जवाब देने के लिए इन नेताओं को 10 दिन का समय दिया गया है। पार्टी ने कहा,अगर जवाब नहीं मिला तो इन सभी पर कार्रवाई की जाएगी। निष्कासित किए गए लोगों पर दूसरी पार्टी की मदद करने का आरोप है। अनुशासन समिति की बैठक के बाद कांग्रेस पार्टी के बड़े नेताओं ने कहा हार की प्रमुख वजह ये भी है कि, कई विधानसभा क्षेत्रों में कुछ कार्यकर्तओं के भीतरघात और बागी तेवर की वजह से कांग्रेस पार्टी की हार हुई थी, जिसके कारण हमारे कुछ बडे़ नेता भी चुनाव हार गए।
Read more : जानिए राम मंदिर में कब से कब तक मिलेंगे दर्शन..
पार्टी को मजबूत करना फोकस
एमपी के कांग्रेस नेताओं के अनुसार सर्वे बता रहा था कि,प्रदेश में हमारी सरकार बनेगी,मगर पार्टी के ही कुछ नेताओं के बगावत और भीतरघात मुख्य कारण है जिसकी वजह से विधानसभा चुनाव में हमारी हार हुई है और प्रदेश में हमारी सरकार नहीं बन सकी। वहीं जीतू पटवारी के प्रदेश अध्यक्ष बनते ही इस तरह के तमाम लोगों पर कार्रवाई होनी शुरु हो गई।अनुशासन समिति ने ऐसी सभी शिकायतों पर चर्चा कर इन नेताओं पर कार्रवाई की है।