Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव में अभी समय बचा है लेकिन इससे पहले राजनीतिक दलों की ओर से दिए जा रहे बयानों के चलते राज्य में सियासी पारा लगातार बढ़ता जा रहा है।सर्दी बीतने के बाद जैसे-जैसे गर्मी अपने तेवर दिखाना अभी से शुरु कर रही है वैसे-वैसे बिहार में भी चुनाव से पहले राजनीतिक तापमान बढ़ता जा रहा है।एक ओर जहां बीजेपी अपने सहयोगी दलों को एकजुट कर महागठबंधन को बिहार में कड़ी शिकस्त देने की रणनीति तैयार कर रही है तो वहीं विपक्षी दल भी बीजेपी और उसके सहयोगी दलों को घेरने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
तेजस्वी यादव ने दी बीजेपी को चुनौती

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बीजेपी और उसके सहयोगी दलों को खुली चुनौती दी है।हाल ही में बिहार में पीएम मोदी,आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और धार्मिक कथावाचक बागेश्वर बाबा के दौरे पर तेजस्वी यादव ने कहा,बीजेपी चाहे तो अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रुस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन को भी बुला लें लेकिन बिहार की जनता उन्हें सबक सिखा देगी।तेजस्वी यादव ने बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा,बीजेपी और उनके सहयोगी दलों को वो अकेले हालत खराब करने का माद्दा रखते हैं।
बीजेपी के पास कोई चेहरा नहीं है-तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा को लेकर दावा किया कि,बीजेपी के पास कोई चेहरा नहीं है और उनके पास केवल हिंदू-मुस्लिम,मंदिर-मस्जिद जैसे मुद्दे रह गए हैं लेकिन अब यहां ये नहीं चलेगा।तेजस्वी ने कहा,बिहार की जनता नीतीश कुमार से मुक्ति चाहती है जनता पर मुझे पूरा भरोसा है बिहार में इस बार महागठबंधन की सरकार बनेगी।बीजेपी चाहे तो अपनी ए टीम,बी टीम,सी टीम,डी टीम,ई टीम…ए टू जेड टीम का दम लगाकर बिहार भेज दे चाहे तो ट्रंप और पुतिन को बुला ले इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा चुनाव परिणाम आएंगे तब बीजेपी को पता लग जाएगा।
नीतीश कुमार पर साधा निशाना

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपने निशाने पर लेते हुए तेजस्वी यादव ने कहा,जिसको नीतीश कुमार असंभव कहते थे हमने वह करके दिखाया है चाहे बात नौकरी की हो या फिर बिहार को आगे ले जाने की हमने युवाओं को नौकरियां दी है बिहार समाजवादियों का प्रदेश है और हम महात्मा गांधी के विचारों को मानने वाले हैं हमने बड़े-बड़े आंदोलनों को देखा है जो कहते हैं वो करके दिखाते हैं।तेजस्वी यादव के इस बयान से अब बिहार की राजनीति का पारा चढ़ गया है।
बिहार में नीतीश कुमार फिर मारेंगे पलटी?

वहीं दूसरी ओर एक बार फिर बिहार चुनाव से पहले नीतीश कुमार के एनडीए से अलग होकर पलटी मारने की अटकलें तेज हो गई हैं।लालू यादव के होली पर किए एक ट्वीट के बाद इसकी आशंका बढ़ गई है।लालू यादव ने एक्स पर की एक पोस्ट में नीतीश कुमार को अपने साथ आने की बात कही है उन्होंने लिखा,हर पुरानी बात भूलकर आओ करें नई शुरुआत प्रेम और अपनत्व के भाव से समाज में हो हर बात।लालू यादव के इस ट्वीट से बिहार में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है।
Read More: Munger ASI Murder: मुंगेर में एसआई की हत्या, आरोपी पुलिस एनकाउंटर में घायल, दूसरा आरोपी गिरफ्तार