विधानसभा चुनाव से पहले PM मोदी पहुंचे चित्रकूट, तुलसी पीठ के जगद्गुरु से की मुलाकात

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

विधानसभा चुनाव: विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज चित्रकूट का दौरा किया। PM मोदी ने वहां पहुंच कर तुलसी पीठ के जगद्गुरु रामभद्राचार्य से मुलाकात की और उनसे आशीर्वाद लिया। PM मोदी के चित्रकूट दौरे को लेकर प्रशाशन ने बहुत ही पुख्ता इंतजाम किए थे। PM मोदी से मुलाकात पर जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा मुझे आंख नहीं चाहिए, बल्कि भारत में बार-बार जन्म चाहिए।

Read more: ट्विटर पर आया नया फीचर , अब बिना नंबर शेयर कर पाएगें Audio और Vedio कॉल

जगद्गुरु रामभद्राचार्य काफी भावुक दिखाई दिए

पीएम मोदी से मुलाकात करने के वक्त जगद्गुरु रामभद्राचार्य काफी भावुक दिखाई दिए। जैसे वही वे प्रधानमंत्री से मिले उन्होंने उलको गले से लगा लिया। जिसके बाद पीएम मोदी उन्हें उनके आसन तक ले गए और उन्हें बैठने में मदद की। वहीं PM मोदी से मुलाकात के बाद जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा कि सांसारिक जीवन में मेरे 2 मित्र हैं। एक नरेंद्र मोदी हैं। यह कोई चाटुकारिता नहीं है और अलौकिक मित्र श्री कृष्ण हैं। उन्होंने आगे कहा, नरेंद्र मोदी जी ने देश की काया बदल दी. कौन कल्पना कर सकता था कि चंद्रयान-3 चांद के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंच जाएगा।

मुझे अब आंख नहीं चाहिए..

जिसके बाद उन्होंने आगे कहा कि मुझे अब आंख नहीं चाहिए, मुझे भारत में बार-बार जन्म चाहिए। मैंने अब तक 230 पुस्तकें लिखी हैं, जिसमें से पीएम मोदी 3 का लोकार्पण करने जा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि रामचरित मानस को ही राष्ट्र ग्रन्थ होना चाहिए।

कांच मंदिर में भी पूजा-अर्चना की

पीएम मोदी ने वहां पहुंच कर तुलसी पीठ में कांच मंदिर में भी पूजा-अर्चना की। इसके अलावा, वे सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट की स्थापना करने वाले स्वर्गीय अरविंद भाई मफतलाल के जन्म शताब्दी कार्यक्रम में भी शामिल हुए। जहां पर सभी ने उनको स्वागत किया।

Read more: बिना दोनों बाजुएं के शीतल ने तीरंदाजी में दिखाया दम, जीता स्वर्ण

पीएम मोदी ने कहा

आपको बता दे कि जगद्गुरु रामभद्राचार्य से आशीर्वाद लेने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि नमो राघवाये। मैं चित्रकूट की पवन भूमि को प्रणाम करता हूं। आज मुझे संतों का आशीर्वाद मिला है। जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी का मुझे प्रेम मिलता रहता है। जगद्गुरु जी के पुस्तकों के विमोचन का मौका मिला हैं। मैं इन पुस्तकों को जगद्गुरु जी का आशीर्वाद मानता हूं।

Share This Article
Exit mobile version