यदि गूगल आपकी आवाज को रिकॉर्ड करे तो फौरन आप साचेत हो जाए और एक बार आपनी सेटिंग को जरुर देख ले, अगर आप नहीं चाहते की गूगल आपकी आवाज रिकॉर्ड करे तो एक बार ये सेटिंग जरुर चेक करे।

Privacy Tips: अगर आपको बोला जाए कि गूगल आपकी कुछ बातों को रिकॉर्ड करता है, तो आप जरूर चिंतित हो जायेंगे, और बात भी चिंता की है। बता दे कि कंपनी आपकी आवाज और आप इंटरनेट पर वॉइस असिस्टेंट के जरिए क्या कुछ सर्च कर रहें हैं, इसे अपने सर्वर पर सेव करती है। फिर उसी के आधार पर आपको Ads वगैरह दिखाई जाती हैं।
वही अगर देखा जाए तो गूगल आपकी हर बातचीत पर नजर बनाए रखता है। वही बता दे कि ये सब इसलिए होता है कि आपनेस खुद गूगल इजाजत दी है, आप में से बहुत से लोगों ने एक खास सेटिंग को गूगल में ऑन किया होगा जिसकी वजह से गूगल आपकी लोकेशन के हिसाब से आपको Ads वगैरह दिखता है।
एप्स में भी इस सेटिंग को कर दें बंद…

गूगल के अलावा फोन के ऐप्स में भी माइक्रोफोन के एक्सेस को बंद करके रखें। आप माइक्रोफोन का एक्सेस किसी ऐप को देते हैं, तो ये ऐप आपकी आवाज को सुन और रिकॉर्ड कर सकता है। जो आपके लिए खतरा हो सकता है, बता दे कि आप फोन में थर्ड पार्टी ऐप्स रखते हैं, क्योंकि इन ऐप्स का कोई भरोसा नहीं होता कि ये किस तरह से ऑपरेट हो रहे हैं और इनका सर्वर किधर है और क्या कुछ डाटा रिकॉर्ड हो रहा है।
हमारी सलाह है कि हमेशा ऐप्स को ट्रस्टेड जगह से डाउनलोड करें और केवल उन्हीं चीजों का एक्सेस ऐप को दें जिसकी इसे जरूरत है। बेकार में किसी भी ऐप को अपनी बैंकिंग डिटेल्स, गैलरी, डॉक्यूमेंट आदि का एक्सेस भी न दें। इस डिजिटल युग में कुछ भी कहीं से भी किया जा सकता है. सुरक्षित रहने के लिए बस एक यही तरीका है कि आप सूझबूझ के साथ हर सेटिंग को चेक या ऑफ करें दे।
आप चाहतें है कि गूगल आपकी बात न सुने तो क्या करें…

यदि आप चाहते है कि गूगल आपकी बात न सुने इसके लिए सबसे पहले आपको अपने गूगल अकाउंट में जाकर ‘मैनेज अकाउंट’ के ऑप्शन पर जाना है। यहां आपको डाटा एंड प्राइवेसी का ऑप्शन मिलेगा। इसमें ‘वेब एंड ऐप एक्टिविटी’ के ऑप्शन पर आकर नीचे स्क्रॉल करें और ‘वॉइस एंड ऑडियो एक्टिविटी’ को अनचेक कर दें। अगर ये पहले से अनचेक है, तो आप सुरक्षित हैं। लेकिन अगर ये ऑप्शन टिक मार्क्ड है, तो समझो अभी तक गूगल आपको सुन रहा था और आपकी आवाज को अपने AI टूल को बेहतर बनाने के लिए यूज भी कर रहा था।