IPL 2024:IPL का रोमांच इन दिनों अपने चरम पर है और फैंस भी आईपीएल के मैच देखने के लिए काफी बेताब रहते हैं लेकिन इस रोमांच के बीच मुंबई इंडियंस के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है.मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या के लिए वैसे तो आईपीएल की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही लेकिन अब आईपीएल का अंत भी उनके लिए अच्छा होता नहीं दिखाई दे रहा है.मुंबई इंडियंस को जहां पिछले मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था तो वहीं अब टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या पर एक मैच का सस्पेंशन और 30 लाख रुपये का जुर्माना लगा है।
Read More:Kyrgyzstan में विदेशी छात्रों पर मुसीबत 3 पाकिस्तानी छात्रों की मौत के बाद भारत ने जारी की एडवायजरी
आपको बता दें कि,मुंबई इंडियंस ने तीसरी बार इस सीजन में धीमी ओवर गति से गेंदबाजी की है जिसका खामियाजा टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या को भुगतना पड़ रहा है.मुंबई इंडियंस की इस सीजन में ये 10वीं हार रही है और वो प्वाइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर है.पिछले मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ खेलते हुए मुंबई इंडियंस ने तय समय पर अपने पूरे 20 ओवर नहीं डाले थे.मुंबई इंडियंस ने आईपीएल की आचार संहिता का उल्लंघन किया और धीमी ओवर गति की वजह से उन्हें इसका बड़ा भुगतान भुगतना पड़ा है।मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या पर एक मैच का सस्पेंशन और 30 लाख रुपये का जुर्माना इसलिए लगा क्योंकि मौजूदा सीजन में मुंबई इंडियंस ने तीसरी बार धीमी ओवर गति से गेंदबाजी की थी.वानखेड़े स्टेडियम में टीम को इसका दोषी मानते हुए कप्तान हार्दिक पांड्या को कड़ी सजा दी गई।
Read More:‘पीएम मोदी लोगों को भड़काने का काम कर रहे’बोले मल्लिकार्जुन खरगे
IPL ने क्या कहा?
चूंकि न्यूनतम ओवर रेट संबंधित आईपीएल आचार संहिता में मुंबई इंडियंस का सीजन में तीसरा अपराध है.हार्दिक पांड्या पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगा और टीम के अगले मैच में उन पर प्रतिबंध लगाया गया.मुंबई इंडियंस की प्लेंइंग 11 में शामिल सदस्यों और इंपैक्टी प्लेयर पर या तो 12 लाख रुपये का जुर्माना लगा या फिर उनकी मैच फीस का 50 प्रतिशत काटा गया.इनमें से जिसकी भी रकम कम होगी वो जुर्माने के रूप में लिया जाएगा।
Read More:चेन्नई-बेंगलुरु मैच में आज कांटे की टक्कर,जानिए कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?
इन खिलाड़ियों पर भी लग चुका सस्पेंशन
आपको बता दें कि, हार्दिक पांड्या मौजूदा आईपीएल में एक मैच का निलंबन झेलने वाले पहले खिलाड़ी नहीं हैं बल्कि दूसरे खिलाड़ी है.इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत पर भी एक मैच का प्रतिबंध लगा था.जिसके चलते वो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ बहुत जरुरी मैच नहीं खेल पाए थे क्योकि मुंबई इंडियंस ने शुक्रवार को लखनऊ के खिलाफ अपना आखिरी लीग मैच खेला तो पांड्या अगले सीजन में टीम के पहले मैच से बाहर रहेंगे।
Read More:क्या चुनावी अखाड़े से बृजभूषण सिंह का संन्यास?बोले,’अब विरोधियों की जमकर उड़ाएंगे धज्जियां’
मुंबई का निराशाजनक प्रदर्शन
मुंबई इंडियंस के फैंस के लिए आईपीएल का ये सीजन काफी खराब रहा है.5 बार की चैंपियन रही मुंबई इंडियंस के लिए मौजूदा सीजन बेहद खराब रहा है.हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में मुंबई ने 14 मैचों में से केवल 4 में ही जीत हासिल की है जबकि 10 मैचों में उसे शिकस्त का सामना करना पड़ा.मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल इतिहास में दूसरी बार प्वाइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर रही.इससे पहले 2022 में भी मुंबई आखिरी स्थान पर रहा था।