Ishan And Shreyas: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इसी बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने दो खिलाड़ियों को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है. बता दे कि विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही सीरीज में नहीं चुना गया है. इस फैसले से फैंस काफी ज्यादा हैरान है. दूसरे प्लेयर श्रेयस अय्यर को लेकर भी एक जाता अपडेट सामने आया है.
Read more: ATS के अधिकारी दुष्कर्म मामले में सस्पेंड,विभागीय जाँच का आदेश हुआ जारी..
इन दो खिलाड़ियों पर सख्ती..
बता दे कि पहले ईशान किशन को लेकर ये खबर सामने आई थी कि वे मानसिक रुप से स्वस्थ नहीं है.इसी कारण वे क्रिकेट से दूरी बनाए हुए है, लेकिन जब उन्होंने आईपीएल के लिए प्रैक्टिस शुरू की तो ये बात साफ हो गई है कि अब वह एक दम फिट है. इसी कारण बीसीसीआई ने श्रेयस अय्यर और ईशान किशन से 16 फरवरी से खेले जाने वाले मैच से पहले अपनी-अपनी रणजी टीम से जुड़ने को कहा है. बोर्ड ने यह फैसला तब लिया जब ईशान किशन रणजी छोड़कर आईपीएल की तैयारियों में जुट गए. वहीं, अब श्रेयस को भी टेस्ट टीम में वापसी के लिए रणजी में अच्छा प्रदर्शन करना होगा.
किस कारण BCCI ने लिया ये बड़ा फैसला?
आपको बताते चले कि पिछले साल ईशान किशन ने मानसिक स्वास्थ्य का हवाला देते हुए दक्षिण अफ्रीका दौरे से अपना नाम वापस ले लिया था. जिसके बाद उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज भी नहीं खेली थी. लेकिन इसके बाद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए नहीं चुना गया था. टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कहा था कि ईशान किशन को टीम में वापसी के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना होगा. हालांकि, इसके बाद भी उन्होंने रणजी ट्रॉफी में हिस्सा नहीं लिया और आईपीएल की तैयारी शुरू कर दी.
विराट कोहली पर नहीं होगी कोई सख्ती
विराट कोहली पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने किसी भी तरह की कोई सख्ती नहीं दिखाई है, क्योंकि उन्होंने अपने निजी कारणों का हवाला देते हुए इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से अपना नाम वापस लिया था. इसका मतलब ये है कि विराट कोहली ने सही जानकारी देते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को सूचित कर दिया था. लेकिन ईशान किशन ने बोर्ड को जानकारी तक नहीं दी थी कि वह कहां हैं और उन्होंने हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या के साथ आईपीएल की प्रैक्टिस शुरू कर दी थी.
read more: विपक्ष के एक और पूर्व CM को ईडी का नोटिस, J&K क्रिकेट एसोसिएशन घोटाला मामले में पूछताछ के लिए बुलावा