BCCI ने हार्दिक की जगह 30 साल के IPL ऑलराउंडर को दी जगह,बेहद चौका देने वाला हुआ सेलेक्शन…

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

IPL 2024: फैंस और मीडिया को खासा लंबा इंतजार कराने के बाद आखिरकार राष्ट्रीय चयन समिति ने अफगानिस्तान के खिलाफ 11 जनवरी से खेले जाने वाली तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान रविवार को कर ही दिया. इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली की 14 महीनों बाद वापसी हुई है.वहीं, उम्मीद के हिसाब से ही पिछले साल विश्व कप से ही चोटिल होकर बाहर चल रहे हार्दिक पांड्या नहीं ही चुने गए।

read more: Rashmika Mandanna के इश्क में पड़े विजय देवरकोंडा,सामने आई सगाई की तारीख

शिवम दुबे को टीम में जगह दी

हार्दिक अभी भी NCA में पुनर्वास कार्यक्रम से गुजर रहे हैं.जाहिर है कि भारतीय टीम को एक ऐसे खिलाड़ी की बहुत ही ज्यादा जरुरत है,जो हार्दिक की भरपाई कर सके और ऐसे में चयन समिति ने चेन्नई सुपर किंग्स और घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए खेलने वाले शिवम दुबे को टीम में जगह दी है, जो अपनी उम्र का तीसवां पड़ाव पार कर चुके हैं.शिवम दुबे ने अभी तक भारत के लिए 18 मैच खेले हैं और इन मैचों में उन्होंने 25.33 के औसत से 152 रन बनाए. साथ ही, इन मैचों में दुबे ने 3 विकेट भी लिए हैं.वहीं, टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को सूर्य की जगह टीम इंडिया में देखा जा सकता है.अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में रोहित शर्मा टीम इंडिया की कमान संभालेंगे. उनके साथ स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली की भी टी20 टीम में वापसी हुई है.दोनों लंबे वक्त के बाद भारत के लिए इस फॉर्मेट में खेलते दिखेंगे.

दोनों खिलाड़ी 2024 टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे

इसके साथ ही यह भी साफ हो गया है कि दोनों खिलाड़ी 2024 टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे. अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्वोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और आवेश खानको मौका दिया गया है.अब देखने वाली बात होगी की सेलेक्चर्स का ये प्रयोग कितना असर छोड़ पाता हैं.

read more: AAP के तीनों प्रत्याशियों ने भरा नामांकन…

Share This Article
Exit mobile version