भारत की ऐतिहासिक जीत पर BCCI मेहरबान अब टेस्ट मैच खलने वाले खिलाड़ी भी होंगे मालामाल

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

BCCI: भारत बनाम इंग्लैड के बीच हुई 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत ने इंग्लैड को धर्मशाला में हुए आखिरी टेस्ट मैच में 64 रनों से हरा कर सीरीज को अपने नाम पर कर लिया है.भारतीय टीम की इस ऐतिहासिक जीत के बाद BCCI ने भारतीय टेस्ट खिलाड़ियो के लिए एक बड़ा ऐलान किया है.बोर्ड ने टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ियों के लिए इंसेंटिव की घोषणा की है ताकि खिलाड़ी खेल को प्राथमिकता दें.कुछ समय पहले टेस्ट मैचों से किनारा करने वाले श्रेयस अय्यर और ईशान किशन जैसे खिलाड़ियों के फैसले के बाद बीसीसीआई ने ये कदम उठाया है।

Read More:‘आजमगढ़ आज विकास का नया अध्याय लिख रहा’PM Modi की यूपी से हुंकार

टेस्ट मैच 5 दिनों तक खेला जाता है लेकिन समय और मेहनत के हिसाब से देखें तो खिलाड़ियो को अब तक उतने पैसे नही मिलते थे.इस वजह से खिलाड़ी फर्स्ट क्लास और टेस्ट क्रिकेट की जगह क्रिकेट के छोटे प्रारूप यानी टी-20 और वनडे क्रिकेट पर ध्यान लगाते थे.अब ऐसा न हो और सभी बेहतरीन खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट पर ध्यान दें, इसके लिए बीसीसीआई ने “टेस्ट क्रिकेट इंसेटिंव योजना” को लांच कर दिया है।

Read More:Farmers Protest: किसानों का आज रेल रोको आंदोलन,दिल्ली के कई इलाकों में जाम लगने की संभावना 

“टेस्ट क्रिकेट इंसेंटिव योजना” के तहत खिलाड़ी होंगे मालामाल

भारतीय टीम की ऐतिहासिक जीत के बाद बीसीसीआई ने टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ियों के लिए इंसेंटिव की घोषणा की है.इस योजना के तहत अब खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश होगी.योजना मे 3 शर्ते भी दी गई हैं.जिसमें पहली शर्त ये है कि,अगर एक सीरीज में 9 टेस्ट मैच खेले जाते हैं तो 4 या कम टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ियों को कोई इंसेंटिव नहीं मिलेगा.

लेकिन अगर सीरीज के 9 टेस्ट मैचों में से खिलाड़ी 50 प्रतिशत यानि 5 से 6 मैच खेलता है तो मैच फीस 30 लाख प्रति मैच इंसेंटिव के तौर पर मिलेंगे और वहीं इसी प्लान के तहत प्लेयर्स प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे बगैर 5 से 6 मैच तक बैठे रहते हैं तो उन्हें 15 लाख इंसेंटिव के तौर पर प्रति मैच मिलेंगे.इसके अलावा अगर कोई खिलाड़ी 9 मैचों की सीरीज में 75 प्रतिशत यानी 7 से ज्यादा मैच खेलता है तो मैच फीस 45 लाख प्रति मैच इंसेंटिव के तौर पर मिलेंगे.वहीं  7 मैचों के दौरान प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे बगैर अगर वो पवेलियन मे ही बैठा रहता है तो उसे 22.5 लाख इंसेंटिव के तौर पर प्रति मैच मिलेंगे।

Share This Article
Exit mobile version