BCCI ने जिम्बाब्वे दौरे के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का किया ऐलान,Shubman Gill संभालेंगे कप्तानी

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
shubhman gill

Team India Squad for Zimbabwe Tour: बीसीसीआई (Board of Control for Cricket in India) ने सोमवार को जिम्बाब्वे दौरे के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. इस दौरे पर टीम इंडिया की कप्तानी युवा बल्लेबाज शुभमन गिल करेंगे. भारत और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी, जिसका पहला टी20 मैच 6 जुलाई को हरारे में खेला जाएगा. पहली बार कई खिलाड़ियो को मौका मिला है. इसमें रियान पराग, अभिषेक शर्मा, नीतीश कुमार और तुषार देशपांडे के नाम शामिल है. इस सभी खिलाड़ियों को बीसीसीआई ने आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन का इनाम दिया है

Read More: Sonakshi Sinha और जहीर इकबाल की शादी पर सियासी विवाद,बिहार में हिंदुवादी संगठन का विरोध

ये खिलाड़ी पहली बार बनेंगे भारतीय टीम का हिस्सा

ये खिलाड़ी पहली बार बनेंगे भारतीय टीम का हिस्सा

बताते चले कि बीसीसीआई (Board of Control for Cricket in India) ने आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन के आधार पर रियान पराग, अभिषेक शर्मा, नितीश रेड्डी, और तुषार देशपांडे को टीम में शामिल किया है. ये खिलाड़ी पहली बार भारतीय टीम का हिस्सा बनेंगे.जिम्बाब्वे दौरे के लिए चुने गए खिलाड़ियों में तेज गेंदबाज मुकेश कुमार सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं.

अनुभवी और युवा खिलाड़ियों को मिला मौका

अनुभवी और युवा खिलाड़ियों को मिला मौका

इस स्क्वॉड में तेज गेंदबाज मुकेश कुमार सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं. वहीं, यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, रिंकू सिंह, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कप्तान शुभमन गिल और ध्रुव जुरेल इस स्क्वॉड में अनुभवी खिलाड़ियों में शामिल हैं. बता दे कि ध्रुव जुरेल ने साल की शुरुआत में टेस्ट में डेब्यू किया था.

Read More: Bhilwara में सांप्रदायिक तनाव,दो समुदायों के बीच झड़प, थाने का किया घेराव

देखें मैचों का शेड्यूल

देखें मैचों का शेड्यूल

आपको बता दे कि भारतीय टीम का जिम्बाब्वे दौरा 6 जुलाई से शुरू होगा. इस दिन दोनों टीमें हरारे में पहले टी20 में आमने सामने होंगी. दूसरा टी20 7 जुलाई को हरारे में ही खेला जाएगा. तीसरा मैच 10 जुलाई को, चौथा 13 जुलाई को जबकि पांचवां और आखिरी टी20 मैच 14 जुलाई को खेला जाएगा. सभी मैच हरारे में ही खेले जाएंगे.

जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम

जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम
  • शुभमन गिल (कप्तान)
  • यशस्वी जायसवाल
  • रुतुराज गायकवाड़
  • अभिषेक शर्मा
  • रिंकू सिंह
  • संजू सैमसन (विकेट कीपर)
  • ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर)
  • नितीश रेड्डी
  • रियान पराग
  • वाशिंगटन सुंदर
  • रवि बिश्नोई
  • आवेश खान
  • खलील अहमद
  • मुकेश कुमार
  • तुषार देशपांडे

Read More: Tamil Nadu में जहरीली शराब त्रासदी को लेकर JP Nadda ने कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को लिखा पत्र

इस दौरे से युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा और टीम इंडिया को भविष्य के लिए नए सितारे मिल सकते हैं.

Share This Article
Exit mobile version