कौशल किशोर Vs आरके चौधरी की जंग!मोहनलालगंज के रण में जनता किसके होगी संग?

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Mohanlalganj Loksabha Seat: देश में होने जा रहे लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है.यूपी में राजनीतिक मुकाबला हर बार दिलचस्प होता है. इस बार भी कुछ ऐसा ही दिखाई दे रहा है. लखनऊ और उन्नाव से सटा वो लोकसभा क्षेत्र जिसके आंचल में इतिहास समाया है.1857 की क्रांति से जुड़े कई निशान उस क्षेत्र की पहचान है.

बख्शी का तालाब, सरोजनीनगर का गौरा और ऐताहासिक धरोहर वाले जिस क्षेत्र का हम जिक्र कर रहे है, वो है मोहनलालगंज. ये सीट आज भी अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. यहां पर आम चुनाव से पहले जोर-शोर से तैयारियां हो रही है.भाजपा ने इस बार भी अपने 10 साल से इसी सीट पर मौजूदा सांसद कौशल किशोर पर भरोसा जताया है तो दूसरी तरफ सपा-कांग्रेस ने संयुक्त रुप से यहां पर आरके चौधरी को चुनावी दंगल में उतारा है. ऐसा कहा जा रहा है कि इस सीट पर कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी….

read more: Maharashtra में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका!पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री की बहू BJP में हुई शामिल

कौशल किशोर है जनता की पसंद?

भाजपा के लिए एक-एक सीट और एक-एक प्रत्याशी महत्वपूर्ण है. मिशन 80 है तो तैयारियां भी पुख्ता करनी होगी. यहीं वजह है कि भाजपा ने जब अपनी लिस्ट जारी की तो उसमें 47 सासदों को रिपीट किया, जिसमें कौशल किशोर भी शामिल है.जो लगातार 2014 से चुनाव जीत रहे है और 2019 में उनका वोट बैंक भी बढ़ा है.

लोकसभा चुनाव 2014

कौशल किशोरभाजपा4,55,27440.77%
आरके चौधरीबसपा3,09,85827.75%

लोकसभा चुनाव 2019

कौशल किशोरभाजपा6,29,99949.62%
सीएल वर्माबसपा5,39,79542.52%

क्या है मोहनलालगंज का जातीय समीकरण?

ब्राह्मण वोटर्सलगभग 19 हजार
पासी वोटर्सलगभग 12 हजार
यादव वोटर्सलगभग 39 हजार
कुर्मी वोटर्सलगभग 39 हजार
लोधी वोटर्सलगभग 16 हजार

भाजपा और गठबंधन की कड़ी टक्कर

मोहनलालगंज में लगातार भाजपा के सांसद कौशल किशोर की लोकप्रियता में इजाफा हुआ है. जहां 2014 में हुए चुनाव में उन्होंने समाजवादी पार्टी के मौजूदा उम्मीदवार आरके चौधरी को 45,000 से ज्यादा मतों के अंतर से हराया था तो वहीं 2019 में ये अंतर और बढ़ा.कौशल किशोर ने सीएल वर्मा को लगभग 90,000 मतों के अंतर से हराया.इस बार भी भाजपा के ये धुरंधर चुनावी मैदान में है और सपा-कांग्रेस ने भी दमदार प्रत्याशी उतारा है.चूंकि भाजपा यूपी में 80 सीटे जीतने का दावा करती है, जबकि विपक्षी 80 हराओं, भाजपा हराओं का नारा बुलंद करती है.

read more: चुनावी रण में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी,’BJP तीन मनसूबों पर कर रही काम’ जयराम रमेश का वार

Share This Article
Exit mobile version