Bareilly Suicide Case: यूपी के बरेली से अतुल सुभाष जैसा मामला सामने आया है जहां पत्नी से परेशान होकर युवक ने आत्महत्या कर ली है. आत्महत्या करने से पहले युवक ने 6 मिनिट 15 सेकेंड का वीडियो बनाकर अपना दर्द बयां किया है. मरने से पहले युवक ने वीडियो अपने रिश्तेदारों को भेजा जिसमें उसने पत्नी-सास समेत तीन लोगों पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है.
किन लोगों के खिलाफ केस दर्ज ?

बताते चले कि सुरेंद्र सिंह बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र में सुअर पालन का व्यवसाय करता था. उसने भोजीपुरा के गांव मोहम्मदपुर ठाकुरान में सुअर पालन बाड़े के पास बने कमरे में 25 जनवरी को सुबह फंदा लगाकर खुदखुशी कर ली. युवक के परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मृतक सुरेंद्र सिंह की पत्नी सास समेत तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
पत्नी और सास पर लगाए गंभीर आरोप

मरने से पहले सुरेंद्र सिंह ने एक वीडियो में अपना दर्द जाहिर किया था जिसको उसने अपने परिजनों को भेज दिया था. उस वीडियो में युवक ने अपनी सास, पत्नी और उसके मुंह बोले जीजा पर उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. सुरेंद्र ने जो वीडियो बनाया, उसमें उसने कहा कि मेरी जिंदगी बीत रही है और मैं अकेला रह गया हूं, मेरे पास कोई नहीं है. उसने बताया कि 2020 में उसकी शादी हुई थी और उसे उम्मीद थी कि अब उसकी जिंदगी सही हो जाएगी. उसने अपनी पत्नी को प्यार से रखा, लेकिन शादी से पहले ही उसकी पत्नी का किसी और से संबंध था.
सुरेंद्र ने आरोप लगाया कि उसकी सास कहती थी कि उनकी बेटी 15 दिन ससुराल में और 15 दिन मायके में रहेगी, और वही हुआ. पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उस पर झूठे मुकदमे भी कराए, जिसके बाद उसकी जिंदगी मुश्किल हो गई। सुरेंद्र का कहना था कि उसकी पत्नी चाहती थी कि वह अपनी जिंदगी सही से न जी पाए. उसने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी ने उसे प्रेमी के हाथों पिटवाया और धमकी दी थी कि वह 15-20 लाख रुपये देकर मामले का हल निकाल ले.
दर्दनाक वीडियो में खोला जीवन का सच
सुरेंद्र ने वीडियो में कहा कि वह शादी करके खुश रहना चाहता था, क्या यह उसकी गलती थी? उसने महसूस किया कि लड़का होना बहुत बड़ा गुनाह है, क्योंकि कोई भी उसकी नहीं सुनता, न तो कानून और न ही पुलिस। वह जीना नहीं चाहता था और मरने की हिम्मत भी उसके अंदर नहीं थी। फिर भी, उसने कहा कि हालात ऐसे बन जाते हैं कि इंसान गलत कदम उठाने पर मजबूर हो जाता है। उसने यह भी कहा कि वह अपने मम्मी-पापा को बहुत प्यार करता है और सरकार से अपील की कि वे उसके मम्मी-पापा को परेशान न करें। उसने यह भी अनुरोध किया कि उसका शव पोस्टमार्टम न कराया जाए।
Read More: UP News: युवक की हत्या या सुसाइड? पुलिस बता रही हार्ट अटैक से हुई मौत, युवक की मौत बनी एक पहेली