Bareilly Road Accident: बरेली-नैनीताल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, 8 लोगो की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia

Bareilly Accident: बरेली- नैनीताल हाई-वे पर शनिवार देर रात को भीषण सड़क हादसा हो गया। सड़क हादसे में डंपर और कार की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। डंपर से टक्कर के बाद कार में आग लगने से कार सवार सभी 8 लोगो की मौके पर ही जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। सूचना पर पहुंचे एसएसपी, फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग को बुझाकर वाहनों को हटाया गया। जिसके बाद हाईवे पर लगे जाम को खुलवाया गया।

उत्तर प्रदेश के बरेली- नैनीताल हाईवे पर भोजीपुरा के पास शनिवार देर रात को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। बरेली से बरेड़ी की ओर जा रही अर्टिगा कार का टायर फटने से दूसरी ओर से उत्तराखंड के किच्छा से रेता बजरी लेकर आ रहे डंपर में डिवाइडर फांदकर जा घुसी। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनो वाहनों में भीषण आग लग गई और कार में धमाका हो गया। इससे हाईवे के किनारे रहने वाले लोगों की नींद खुल गई। वह घरों से बाहर पहुंचे। मगर, टक्कर के बाद कार और डंपर में आग की तेज लपटें थीं। टक्कर के बाद दोनो में धमाका होने से कार में सवार सभी 8 लोगो की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। स्थानीय लोगो ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Read More: BJP को वोट दिया इसलिए देवर ने की मारपीट,मुस्लिम महिला ने CM से की मदद की गुहार

4PM: महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता रद्द || Cash-फॉर-क्वेरी...क्या है थ्योरी ?

Read More: यूपी में जारी तबादलों का सिलसिला,42 पुलिस अधिकारियों को किया इधर से उधर

मृतकों की हुई पहचान

बरेली- नैनीताल हाई-वे शनिवार करीब 11 बजे हुए भीषण सड़क हादसे में 8 लोगो की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। रास्ते से गुजर रहे दूसरे वाहनों के लोगो ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई। सूचना पर एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान, सीओ नवाबगंज चमन सिंह चावड़ा के साथ ही सीएफओ चंद्रमोहन शर्मा मौके पर पहुंचे। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने हादसे में मरे सभी शवो को पहचान करने में जुटी है। बता दें कि तीन मृतको की पहचान हुई है। जिन मृतको की पहचान हुई है उनमें कार चालक फुरकान, आसिफ और आरिफ शामिल है। आसिफ और आरिफ दोनों गांव जाम के रहने वाले थे। आसिफ की शादी आठ दिन पहले हुई थी।

शादी में जाने के लिए बुक कराई कार

बरेड़ी निवासी सुमित गुप्ता की कई गाड़ियां शादी- बारात और टूरिस्ट बुकिंग में चलवाने का काम करता है। सुमित गुप्ता की अर्टिगा कार बुकिंग में चलती है। बता दें कि बहेड़ी के नरायण नगला निवासी फुरकान ने बरेली के लिए अर्टिगा कार की बुकिंग कराई थी। बहेड़ी के गांव जाम निवासी उवैस की बरात बरेली के फहम लॉन में आई थी। इसी बरात में आने के लिए कार बुक कराई गई थी। बरात से लौटकर रात 11 बजे के बाद ये सभी लोग लौट रहे थे। बताते हैं कि भोजीपुरा थाने से करीब सवा किमी बहेड़ी दिशा मे दभौरा गांव के पास अचानक कार का टायर फट गया। इससे कार असंतुलित होकर डिवाइडर को फांदकर दूसरी दिशा में चली गई।

Share This Article
Exit mobile version