Bareilly News: पहले ले गया होटल में फिर… बकरा काटने वाली छुरी से काट डाला माशूका का गला

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
bareilly murder

Bareilly Murder: प्रेमिका से शादी न होने से आलम गुस्से से आग बबूला हो गया था। उसने शब्बो की हत्या की पूरी योजना पहले से ही तैयार कर ली थी। सबसे पहले उसने किराये पर एक होटल में कमरा बुक करके बकरा काटने की छुरी व अन्य चीजें जुटा लीं। इसके बाद शराब पीकर शब्बो का छुरी से बड़ी बेहरमी से गला काट दिया। आलम ने होटल में बुकिंग आलम ने अपनी सही आईडी के जरिये की थी। शायद हत्या की योजना के बाद वह आगे क्या होने वाला है इस बात को लेकर भी बेफिक्र था।

बरेली (Bareilly) के व्यस्ततम क्षेत्र में स्थित होटल प्रीत पैलेस में एक युवती की हत्या के बाद होटल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लग रहे हैं। होटल के प्रबंधन ने अग्निशामक मानकों की अनदेखी की और नियमों की अवहेलना की। एसपी सिटी राहुल भाटी और सीओ प्रथम पंकज श्रीवास्तव की जांच में होटल के मालिक करनप्रीत सिंह और मैनेजर राजकुमार सवालों का सही से जवाब नहीं दे पाए।

Read more: Iran Bus Accident: ईरान में बड़ा सड़क हादसा! तीर्थयात्रियों से भरी बस पलटी, 35 लोगों की मौत, अन्य गंभीर रूप से घायल

होटल प्रबंधन की लापरवाही पर उठे सवाल

पुलिस की पूछताछ में होटल प्रबंधन ने न तो युवती के आने का समय स्पष्ट किया और न ही उसकी आईडी जमा कराने के कारण बताए। एक दिन पहले दिन में युवती की निर्ममता से हत्या की गई, लेकिन होटल स्टाफ ने घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। उनका कहना था कि लड़की होने के कारण उन्होंने कमरे में बिना बुलाए जाने से परहेज किया। होटल के तंग कमरे और ऊपरी मंजिल पर पहुँचने वाले अधिकारियों ने होटल के अन्य इंतजाम भी ढुलमुल पाए। एसपी सिटी ने इस मामले की उच्चाधिकारियों को जानकारी देने और होटल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई करने की बात की है।

Read more: Bharat Bandh 2024: बिहार में भारत बंद का व्यापक असर, सड़क और रेल सेवाएं ठप…आगजनी और चक्काजाम

मंगलवार को पोस्टमार्टम नहीं हो सका

मंगलवार को युवती के शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका। पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव की स्थिति देखकर चौंक गए। शव के कपड़े अस्त-व्यस्त थे, जिससे हत्या की भयावहता का अंदाजा लगा जा सकता है। प्रारंभिक जांच से यह आशंका जताई जा रही है कि हत्या से पहले युवती को नशा या जहर दिया गया था, जिससे वह प्रतिरोध नहीं कर सकी।

Read more: Badlapur School Sexual Assault: कोर्ट का बड़ा फैसला, आरोपी अक्षय शिंदे को 24 अगस्त तक पुलिस कस्टडी में भेजा

होटल वेलफेयर एसोसिएशन ने की निष्पक्ष जांच की मांग

होटल वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी सतीश अग्रवाल और डॉ. अनुराग सक्सेना के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने घटनास्थल पर पहुंचकर एसपी सिटी से निष्पक्ष जांच की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में अमित पांडे, आलोक चौरसिया, निखिल थापर, जुनैद, मोहमद अफजाल, दिनेश शर्मा, शुजा खान और आर के अग्रवाल शामिल थे।

Read more: Maharashtra: बदलापुर में दो नाबालिग बच्चियों के साथ यौन उत्पीड़न मामले में एनएचआरसी ने मांगी रिपोर्ट

युवती की हत्या के बाद आत्महत्या की

होटल प्रीत पैलेस में शाही कस्बा निवासी युवती फरजाना उर्फ शब्बो की गला रेतकर हत्या करने के बाद उसके मंगेतर आजमनगर निवासी आलम कुरैशी ने ट्रेन से आत्महत्या कर ली। आलम ने 18 अगस्त की शाम होटल में कमरा बुक किया था, लेकिन होटल स्टाफ ने केवल आलम के आधार कार्ड का फोटो लिया और युवती की आईडी की जांच नहीं की। हत्या के बाद आलम ने फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। युवती की हत्या के बाद आरोपी आलम ने आत्महत्या कर ली। यह स्पष्ट नहीं हो सका कि हत्या की असली वजह क्या थी।

पूछताछ में कई लोगों से पता चला की वह मंगेतर था लेकिन कई लोगों का कहना कि शादी न हो पाने की वजह से यह कदम उठाया। होटल प्रबंधन की लापरवाही और हत्या के बाद की घटनाओं ने इस मामले को जटिल बना दिया है। पुलिस ने तो मामला सुलझा दिया मगर दोनों की हत्या की वजह राज बनकर रह गई।

Read more: Champai Soren: दिल्ली दौरे के बाद लौट रहे पूर्व CM का एस्कॉर्ट वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, 1 पुलिसकर्मी की मौत, 5 घायल

Share This Article
Exit mobile version