“बाराबंकी पुलिस ने ठाना जलाभिषेक में सुरक्षा व्यवस्था सुगम है बनाना”

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia
Highlights
  • जलाभिषेक

बाराबंकी। संवाददाता- आनन्द अवस्थी

बाराबंकी। सावन महीने का आज पहला सोमवार है। जिले में आज श्रवण मास के पहले सोमवार को लेकर मंदिरों में काफी भीड़ देखने को मिल रही है। सावन के महीनें मे भगवान भोलेनाथ के लोधेश्वर मंदिर मे रात से ही लंबी लाइनें लग है। लोग कांवड़ यात्रा को लेकर जाते है शिव मंदिर तक लेकर जाते है। इसी मद्देनजर रखते हुए बाराबंकी प्रशासन ने शिवभक्तों की सुरक्षा के लिए कड़ी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया है।

प्रशासन की कड़ी चौकसी के बीच होगी लोधेश्वर धाम जलाभिषेकः

लोधेश्वर मंदिर में प्रदेश के अलग- अलग राज्यो से आ रहे भक्त भगवान शंकर की पूजा- पाठ करके जलाभिषेक करने के लिए आते है। बाराबंकी प्रशासन ने जनपद के सभी शिवालयों में जलाभिषेक को लेकर कोतवाली व थानों की पुलिस और यातायात पुलिस ने रोड़ पर अतिक्रमण करने वालों पर होगी कार्रवाई करने के निर्देश दिया है।

Read more: पायलट और गहलोत मध्य विवाद पर खरगे ने भूलों, मांफ करों और आगे बढ़ो, बात कहकर कराया सुलह- समझौता

Lucknow : 9 वर्षीय मासूम का संदिग्ध हालात में लटका मिला शव  ||Prime Tv

पुलिस न हटवाया सड़क से अतिक्रमणः

रामनगर एसएचओ द्वारा लगातार जलाभिषेक को सुगम बनाने के लिए अतिक्रमण हटवाने का प्रयास रहा लगातार जारी है। आज क्षेत्राधिकारी व एसएचओ रामनगर भारी पुलिस बल के साथ रोडवेज बस स्टैंड पर पहुंचकर रोड़ पर जाम लगाने, सड़क किनारें रेडी लगाने वाले, बस चालकों को हटने के लिए अपील कर रहे है।

  • सड़क के दोनों ओर की पटरियों को बिल्कुल खाली करने के निर्देश देते हुए
  • आगे गाड़ी खड़ी मिलने पर चालान कर जुर्माने भुगतने को रहे तैयार की दी गई चेतावनी,
  • पुलिस द्वारा लखनऊ, गोंडा रोड़ सहित कई अन्य मार्गों से भी हटाया गया है अतिक्रमण,
  • श्रवण माह के पवित्र दिनों में शिवालयों पर देखने को मिला श्रद्धालु का भारी संख्या जन सैलाब
    श्रावण मास के चलते हर शिवालय में दूरदराज से भक्त गंगाजल जल भगवान भोले का जल अभिषेक कर अपनी मनोकामना पूरी होने की कामना करते है।
    बाराबंकी जिले की पुलिस भरपूर तरीके से सुरक्षा व्यवस्था के साथ जलाभिषेक कराने में लगी है। इसके चलते कोतवाली नगर स्पेक्टर सजंय मौर्या ने बताया कि श्रवण मास के महीने में हम अपनी पूरी टीम के साथ शिव भक्तों की सेवा में लगे रहेंगे।
    और किसी भी तरह की हुई असुरक्षा या किसी भी तरह की कोई हानि नहीं पहुंचने देंगे जय जय भोलेनाथ की हर हर महादेव गुंज रहा बाराबंकी जिला रामनगर के लोधेश्वर ,हैदरगढ़ अवनेश्वर ,बदोंसरायं के कुतेश्वर, में होगा श्रावण माह के पहले सोमवार को जिले में करोड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं जलाभिषेक करगें ।
Share This Article
Exit mobile version