Barabanki Accident: बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा; पांच की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
barabanki accident

Barabanki Accident: बाराबंकी जिले में गुरुवार की रात एक गंभीर सड़क हादसे ने पांच लोगों की जान ले ली, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा बड्डूपुर थाना क्षेत्र के लखनऊ-महमूदाबाद मार्ग पर इनैतापुर गांव के पास सागर पब्लिक स्कूल के समीप हुआ। रात लगभग 10:30 बजे एक तेज रफ्तार कार ने एक ऑटोरिक्शा को टक्कर मार दी। इसी दौरान, विपरीत दिशा से आ रही एक दूसरी कार भी इन दोनों वाहनों से टकरा गई।

टक्कर के बाद दूसरी कार सड़क के किनारे स्थित तालाब में गिर गई। इस भीषण टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई और आठ महीने की एक मासूम बच्ची, एक महिला और कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों की पहचान मोहम्मद इरफान, ताहिरा बानो, साबरीन, बहिरुद्दीन निशा और अजीज अहमद के रूप में की गई है।

Read more: Ayodhya: रामनाथ स्वामी मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुए CM योगी, बोल-‘घर लौटने से पहले माता सीता ने यहां की थी पूजा’

हादसे के बाद मची अफरातफरी

हादसे के बाद क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। स्थानीय निवासियों के अनुसार, हादसे के बाद सड़क से गुजर रहे अन्य वाहन भी घायलों को रौंदते हुए निकल गए। दुर्घटना स्थल पर चीख-पुकार सुनकर जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार और पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह तत्काल मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। सभी घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। तीनों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। सभी मृतक कुर्सी थाना क्षेत्र अंतर्गत उमरा गांव के निवासी हैं। सभी के परिजन अस्पताल आ गए हैं। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।

Read more: Kasganj कलेक्ट्रेट परिसर से लापता महिला अधिवक्ता की बेरहमी से हत्या, अर्धनग्न अवस्था में नहर में मिला शव

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने बताया कि हादसे के दौरान एक कार तालाब में गिर गई थी, जिसे रेस्क्यू कर निकाला गया। गंभीर रूप से घायल लोगों को तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया। घटना स्थल से लेकर जिला अस्पताल तक के बचाव कार्य में देवा, बड्डूपुर, कुर्सी, फतेहपुर, जहांगीराबाद और सतरिख थानों की पुलिस लगी हुई है। एसपी दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि यह एक गंभीर हादसा था जिसमें दो कारें और एक ई-रिक्शा शामिल थे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि हादसे में एक कार सड़क के किनारे तालाब में गिर गई और तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य की इलाज के दौरान मौत हो गई।

Read more: Ayodhya कैंटोनमेंट बोर्ड ऑफिस पर CBI की रेड, पूर्व सपा नेता पवन पांडे ने लगाया 15 करोड़ के स्कैम का आरोप

दूसरा हादसा: निंदूरा में

उसी रात निंदूरा में भी एक अलग हादसा हुआ, जहां एक कार की आमने-सामने की टक्कर में ऑटो सवार लोग सड़क पर गिर गए। उसी समय एक भारी वाहन ने उन्हें रौंदते हुए निकल गया। इस हादसे में तीन महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। यह दोहरे हादसे ने बाराबंकी जिले में गंभीर सुरक्षा प्रश्न खड़े कर दिए हैं। प्रशासन ने दोनों घटनाओं की जांच शुरू कर दी है और पीड़ित परिवारों को सहायता प्रदान की जा रही है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और घायलों का इलाज जारी है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस दोनों ही हादसे के कारणों की गहन जांच कर रहे हैं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

Read more: Rajasthan: हाथ जोड़े, मां होने की दी दुहाई मगर नहीं रुका कलयुगी बेटा, नशे में धुत अपनी मां से किया दुष्कर्म

Share This Article
Exit mobile version