- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
- सीएम ने एक्स हैंडल पर लिखा, बापू की दी गई शिक्षा में रामराज्य और विश्व शांति की कामना का भाव अंतर्निहित
Lucknow: सीएम योगी ने मंगलवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर जीपीओ स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान बच्चों ने बापू की पुण्यतिथि पर स्वरांजलि दी। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया पर बापू को याद किया। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, ‘मानवता के अप्रतिम प्रतीक, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। पूज्य बापू के विचार ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ के संकल्प की सिद्धि का मार्ग प्रशस्त करते हैं। उनकी दी गई शिक्षा में रामराज्य और विश्व शांति की कामना का भाव अंतर्निहित है। कार्यक्रम में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, मंत्री स्वत्रंतदेव सिंह, मेयर सुषमा खर्कवाल, एमएलसी महेंद्र सिंह आदि ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।
read more: EVM मैन्यूफैक्चर कंपनी में BJP के पदाधिकारी,तब ये कैसे सुरक्षित हैं?Congress ने उठाए सवाल..
बापू गांधी सदैव सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलते थे
30 जनवरी 1948 को बापू गांधी ने दुनिया को अलविदा कहा था. इसलिए 30 जनवरी को बापू गांधी की पुण्यतिथि होती है और उन्हे आज के ही दिन श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है. साथ ही उन्हें और उनके विचारों को भी याद किया जाता है. महात्मा गांधी को कई नामों से संबोधित किया जाता है, जिनमें से एक है बापू गांधी. बापू गांधी सदैव सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलते थे. देश को अंग्रेजों की गुलामी से आजाद कराने में बापू गांधी ने बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने सत्य और और अहिंसा को अपनाया और जीत हासिल की.
Congress नेताओं ने बापू को नमन किया
आज महात्मा गांधी के पुण्यतिथि पर कांग्रेस नेताओं ने बापू को नमन किया. हजरतगंज स्थित जीपीओ प्रतिमा पर प्रभारी महासचिव अविनाश पांडे, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया. अविनाश पांडे ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचार अमर हैं, उनके सिद्धांत आज भी युवाओं और भारत सहित पूरे विश्व लिए प्रेरणास्रोत हैं।
कई Congress जन उपस्थित रहे
महात्मा गांधी के सिद्धांत कभी अप्रासंगिक नहीं हो सकते, क्योंकि ये प्रकृति के विचार हैं. गांधी के सिद्धांत आज भी पूरे विश्व में प्रासंगिक होने के साथ अपनी पहचान बनाए हुए हैं। GPO पर प्रमुख रूप से राष्ट्रीय प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह,प्रेस उपाध्यक्ष श्री दिनेश सिंह, पूर्व मंत्री नकुल दुबे,प्रदेश कोषाध्यक्ष शिव पांडे, प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी, प्रदेश महासचिव मुकेश सिंह चौहान, सहित सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित रहे.
read more: Ranjith Sreenivasan हत्याकांड में PFI के 15 आतंकियों को मौत की सजा