Loksabha Election 2024: दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों पर चुनाव की सरगर्मियां तेजी से बढ़ रही हैं.दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रही है जहां भाजपा,कांग्रेस और आप तीनों ही पार्टियां इन दिनों चुनावी प्रचार-प्रसार में लगी हुई हैं वहीं इस बार नई दिल्ली लोकसभा सीट पर भाजपा ने पूर्व विदेश मंत्री स्वर्गीय (सुषमा स्वराज) की बेटी बांसुरी स्वराज को चुनावी मैदान में उतारा है.बांसुरी स्वराज ने आज अपना नामांकन दाखिल किया इससे पहले उन्होंने राजधानी नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में एक रोड शो किया और बताया कि,उनकी मां पहले चुनाव जीत चुकी हैं और अब वो भी चुनाव जीतेंगी।
नई दिल्ली सीट से बांसुरी स्वराज ने किया नामांकन
बांसुरी स्वारज के नामांकन के दौरान केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा भी उनके साथ मौजूद रहे.नामांकन के समय बांसुरी स्वराज ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी अपने निशाने पर लिया और कहा कि,आम आदमी पार्टी के सोमनाथ भारती हों या कोई भी सोमनाथ सामने खड़े हो जाए बाबा सोमनाथ का आशीर्वाद सिर्फ नरेंद्र मोदी के सिर पर है फर्क नहीं पड़ता है।बांसुरी स्वराज से जब ये पूछा गया कि,कपिल सिब्बल के खिलाफ आपकी मां ने भी चुनाव लड़ा था तो आपको क्या लगता है एक बार फिर वो इतिहास दोहराया जाएगा इसके जवाब में उन्होंने बताया कि,वही परिणाम इस बार भी आएगा….मां भी जीती थी,मैं भी जीतूंगी।
खुद की जीत को लेकर दिखीं आश्वस्त
आपको बता दें कि,दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रहे हैं.गठबंधन में नई दिल्ली सीट आम आदमी पार्टी के खाते में आई है जहां आप ने सोमनाथ भारती को अपना उम्मीदवार बनाया है.नई दिल्ली सीट से सोमनाथ भारती भी अपनी जीत का दावा कर चुके हैं.हालांकि बांसुरी स्वराज ने उनकी जीत के दावे के सवाल पर कहा कि,भारतीय जनता पार्टी पूरे विश्वास से भरी हुई है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहुत सारा काम किया है…हमारे पास एक दशक का रिपोर्ट कार्ड मौजूद है जिसको हम देश की जनता के सामने लेकर जा रहे हैं।
“द्वेष की राजनीति करते हैं केजरीवाल”
अरविंद केजरीवाल को लेकर बांसुरी स्वराज ने कहा,वो द्वेष की राजनीति करते हैं जिसकी वजह से केंद्र सरकार की कई अहम योजनाओं को दिल्ली में लागू नहीं किया गया है.इसमें आयुष्मान भारत योजना सबसे अहम है.बांसुरी स्वराज ने कहा,इस योजना के तहत 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलता है.पीएम मोदी ने संकल्प लिया है कि,अगले कार्यकाल में इस आयुष्मान भारत योजना का लाभ 70 वर्ष से अधिक उम्र के भी सभी लोगों को दिया जाएगा.अगर जनता मुझे सांसद बनाकर भेजती है तो ये सुनिश्चित करुंगी कि,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाएं दिल्ली में भी लागू हो सकें।
Read More:T20 World Cup के लिए भारतीय टीम का ऐलान,रोहित शर्मा को बनाया कप्तान पंत की भी हुई वापसी