Bank Holiday 14th July: सावन का पवित्र महीना शुरू हो चुका है और इस साल इसमें कुल चार सोमवार पड़ेंगे। पहला सोमवार 14 जुलाई 2025 को है, जिसे लेकर लोगों में विशेष धार्मिक उत्साह देखा जा रहा है। इस दिन भगवान शिव की पूजा, व्रत और जलाभिषेक के लिए भक्त मंदिरों की ओर रुख करते हैं। ऐसे में आमजन के मन में एक सवाल उठता है कि क्या सावन के पहले सोमवार को बैंक बंद रहेंगे?
Read more: 8th Pay Commission:पेंशनधारकों को बड़ी राहत, 2026 से पेंशन में होगी बढ़ोतरी; जानें कितना होगा इजाफा
मेघालय में त्योहार के चलते बैंक बंद

आपको स्पष्ट कर दें कि 14 जुलाई को बैंक पूरे देश में बंद नहीं रहेंगे। सावन के पहले सोमवार को लेकर कोई राष्ट्रीय अवकाश घोषित नहीं किया गया है। देश के अधिकांश हिस्सों में बैंक खुले रहेंगे। मेघालय राज्य में 14 जुलाई को ‘बेह देन्खलाम’ त्योहार के कारण बैंक बंद रहेंगे।
बेह देन्खलाम क्या है?
बेह देन्खलाम एक पारंपरिक त्योहार है, जिसे मेघालय की जयंतिया जनजाति द्वारा धूमधाम से मनाया जाता है। यह पर्व बुवाई के बाद जुलाई माह में मनाया जाता है और इसका उद्देश्य बुरी आत्माओं और बीमारियों से छुटकारा पाकर अच्छी फसल और स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करना होता है। इस दिन मेघालय में सार्वजनिक अवकाश रहता है, और सभी बैंक बंद रहते हैं।
जुलाई 2025 में बैंक हॉलिडे की लिस्ट
इस महीने त्योहारों और शनिवार-रविवार की वजह से अलग-अलग राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। तो चलिए जानते हैं जुलाई महीने की छुट्टियों की लिस्ट
16 जुलाई (बुधवार) – हरेला पर्व के अवसर पर देहरादून में बैंक बंद रहेंगे।
17 जुलाई (गुरुवार) – यू तिरोत सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर शिलांग में बैंक बंद रहेंगे।
19 जुलाई (शनिवार) – केर पूजा के चलते अगरतला में बैंक बंद रहेंगे।
28 जुलाई (सोमवार) – द्रुकपा त्से-जी त्योहार के कारण गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे।
वीकेंड बैंक हॉलिडे (शनिवार-रविवार)
20 जुलाई (रविवार) – सभी बैंकों में साप्ताहिक अवकाश
26 जुलाई (चौथा शनिवार) – बैंक बंद
27 जुलाई (रविवार) – साप्ताहिक अवकाश

Read more: TTML Share Price: इस खबर से आएगा तूफान! शेयर का भाव बनेगा रॉकेट, निवेशक होंगे मालामाल”