Bangladesh Violence: शेख हसीना के इस्तीफे के बाद हिंदुओं पर हिंसा चरम पर, 97 जगहों पर हिंदुओं पर हुए हमले

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
Bangladesh Violence

Bangladesh Violence: बांग्लादेश में प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे के बाद से हिंसा की घटनाएं तेजी से बढ़ गई हैं। सोमवार को शेख हसीना के इस्तीफे के दिन और मंगलवार को नए सरकार के गठन के दिन बांग्लादेश (Bangladesh) में बड़े पैमाने पर हिंसा हुई। इस हिंसा का मुख्य निशाना हिंदू समुदाय बना है। हिंसा की घटनाएं लगातार जारी हैं, जिसमें हिंदुओं के घरों की लूटपाट और कई स्थानों पर पीट-पीटकर हत्या की गई है।

Read more: 15 अगस्त को केजरीवाल नहीं कोई और फहराएगा दिल्ली में झंडा, Lieutenant Governor को चिट्ठी लिख बताया उसका नाम

हिंदुओं पर हमलों की बढ़ती संख्या

सोशल मीडिया पर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के वीडियो वायरल हो रहे हैं। इनमें हिंदुओं को पीटते हुए और उनके मंदिरों में आगजनी करते हुए देखा जा सकता है। बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के साथ-साथ शेख हसीना की पार्टी आवामी लीग से जुड़े नेताओं को भी निशाना बनाया गया है। कई नेताओं के घरों में आग लगा दी गई है।

Read more: Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश में मचा त्राहिमाम! बादल फटने से 18 लोगों की मौत, 37 लापता

प्रसिद्ध गायक राहुल आनंद के घर पर हुआ हमला

बांग्लादेशी गायक राहुल आनंद के ढाका स्थित 140 साल पुराने घर पर भी हमले की खबरें आई हैं। उपद्रवियों ने उनके घर में आग लगा दी, जिससे 3 हजार से अधिक वाद्य यंत्र जलकर राख हो गए। आग लगाने से पहले घर का सामान भी लूटा गया और घर का फर्नीचर तक उठा लिया गया। राहुल आनंद का परिवार किसी अज्ञात स्थान पर शरण लिए हुए है।

Read more: Bangladesh: सियासी उथल-पुथलके बीच हिंसा और हत्याओं का दौर जारी, छात्र आंदोलन की आड़ में हो रही हिंसा

फिल्म अभिनेता शान्तो खान और उनके पिता की हत्या

बांग्लादेश में फिल्म अभिनेता शान्तो खान और उनके पिता सलीम खान की भी भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। सलीम खान फिल्म निर्माता और निर्देशक थे और शेख हसीना के पिता मुजीबुर रहमान पर बनी फिल्म के प्रोड्यूसर थे। दोनों की हत्या की पुष्टि बांग्ला चलचित्र ने की है। सोमवार और मंगलवार को हुई हिंसा में कम से कम 97 स्थानों पर हिंदुओं और अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया गया। हिंदुओं के घरों और दुकानों में लूटपाट की गई और कई मंदिरों को आग के हवाले किया गया। बागेरहाट में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।

Read more: UP Encounter: मथुरा में UP STF की बड़ी कार्रवाई, माफिया मुख्तार अंसारी का शार्प शूटर पंकज यादव ढेर

हिंसा के प्रभावित क्षेत्रों की सूची

ताजा रिपोर्टों के अनुसार, बांग्लादेश के विभिन्न क्षेत्रों जैसे पंचगढ़, दिनाजपुर, बोगुरा, रंगपुर, शेरपुर, किशोरगंज, सिराजगंज, मुगरा, नरैल, पश्चिम जशोर, पटुआखली, दक्षिण-पश्चिम खुलना, मध्य नरसिंगड़ी, सतखीरा, तंगैल, फेनी, चटगांव, उत्तर-पश्चिम लक्खीपुर और हबीगंज में हिंसा जारी है। इन क्षेत्रों में इस्लामी कट्टरपंथियों द्वारा हिंदुओं पर हमले और उनकी संपत्तियों की लूटपाट की जा रही है।

Read more: Bangladesh Crisis: नोबेल विजेता मोहम्मद यूनुस बने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के नेता

Share This Article
Exit mobile version