बांग्लादेश के सांसद की भारत में हत्या,करीबी दोस्त ने 5 करोड़ की सुपारी देकर करवाई हत्या

Mona Jha
By Mona Jha

Bangladesh MP murdered: बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम अनार की कोलकाता में हुई हत्या मामले में नई बात निकलकर सामने आई है.मामले की जांच के दौरान सीआईडी को पता लगा है कि,सांसद की हत्या उनके ही दोस्त ने 5 करोड़ की सुपारी देकर करवाई है.सांसद की हत्या की जिस शख्स ने सुपारी दी थी वो अमेरिका में रहता है और उसका एक फ्लैट कोलकाता में भी है.इस पूरे मामले पर जांच कर रहे सीआईडी अधिकारियों का कहना है कि,सांसद का अब तक शव बरामद नहीं हो सका है इसलिए ज्यादा कुछ कहना जल्दबाजी होगी लेकिन हत्या का जल्द खुलासा होगा।

Read more : बेटे की गिरफ्तारी के बाद आया बिभव के पिता का बयान, कहा- निर्दोष है…

इलाज कराने पहुंचे थे भारत

आपको बता दें कि,बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अपना इलाज कराने के लिए 12 मई को भारत आए थे यहां वो सबसे पहले अपने दोस्त बारानगर स्थित अपने दोस्त के गोपाल विश्वास के घर गए थे.अपने दोस्त के घर पर कुछ दिन रहने के बाद अनवारुल वहां से निकल गए इसके बाद कई दिनों तक जब उनका कुछ पता नहीं चल सका तो उनकी बेटी ने भारत में रह रहे उनके दोस्त गोपाल विश्वास से फोन पर बातचीत की।गोपाल विश्वास ने ही उनके गायब होने की खबर पुलिस थाने में दर्ज करवाई थी.बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट ने जांच के लिए एक टीम बनाई जिसके बाद 22 मई को पता चला कि,सांसद की हत्या कर दी गई है।

Read more : Bibhav Kumar की गिरफ्तारी पर छिड़ी सियासत!BJP और AAP आए आमने-सामने

करीबी दोस्त ने रची हत्या की साजिश

सांसद की हत्या के बाद इस मामले की जांच सीआईडी को सौंपी गई जिसमें सीआईडी के आईजी अखिलेश चतुर्वेदी ने बताया कि,ये एक सुनियोजित हत्या है.सांसद के एक पुराने मित्र ने ही उन्हें मारने की सुपारी दी थी.ये सुपारी उसने 5 करोड़ रुपये की दी थी.सीआईडी ने शुरुआती जांच के बाद बताया है कि,बांग्लादेश के आवामी लीग के सांसद के जिस दोस्त ने हत्या की साजिश रची थी उसके पास अमेरिका की नागरिकता है और उसका एक फ्लैट कोलकाता में है।

Read more : बेटे की गिरफ्तारी के बाद आया बिभव के पिता का बयान, कहा- निर्दोष है…

गला घोंट कर की गई हत्या!

सीआईडी टीम ने उस स्थान का पता लगाया है जहां सांसद आखिरी बार देखे गए थे.13 मई को सांसद की न्यूटाउन के फ्लैट में गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी.इसके बाद मौत को सुनिश्चित करने के लिए हमलावर ने उनके सिर के ऊपर किसी भारी वस्तु से वार किया.हमलावर ने शव को सड़ने से बचाने के लिए शरीर के टुकड़े-टुकड़े करके एक विशेष प्रकार के फ्रीजर में रख दिया था.पुलिस सूत्रों के अनुसार शव के टुकड़े-टुकड़े करके कई हिस्सों को अलग-अलग जगहों पर फेंका गया था.14,15 और 18 मई को सांसदों के शरीर को अलग-अलग जगहों पर ले जाकर फेंका गया था।

Share This Article
Exit mobile version