Bangladesh Issue: PM मोदी और मुहम्मद यूनुस की फोन पर हुई बात…हिंदुओं की सुरक्षा का दिया आश्वासन

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
PM मोदी और मुहम्मद यूनुस की फोन पर हुई बात.
PM मोदी और मुहम्मद यूनुस की फोन पर हुई बात.

Bangladesh Issue: बांग्लादेश (Bangladesh) में तख्तापलट के बाद अंतरिम सरकार का गठन हो चुका है….बांग्लादेश में हिंदुओं और अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार को लेकर भारत में विरोध प्रदर्शन हो रहा है.हाल ही में पीएम मोदी ने भी इस पर चिंता जाहिर की थी.अब इस बीच बांग्लादेश की नई अंतरिम सरकार के प्रमुख प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस (Muhammad Yunus) का पीएम मोदी के पास फोन आया है. पीएम मोदी ने इस बारे में ट्वीट करके जानकारी दी, जिसमें उन्होंने मौजूदा स्थिति पर विचारों का आदान-प्रदान करने और बांग्लादेश में लोकतंत्र, स्थिरता, शांति, और प्रगति के लिए भारत के समर्थन को दोहराने की बात कही. साथ ही, उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं और सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा का आश्वासन भी मांगा.

Read More: Jammu Kashmir Election 2024: जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद पहली बार विधानसभा चुनाव की घोषणा

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा पर प्रधानमंत्री की चिंता

बताते चले कि पिछले एक हफ्ते में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो बार बांग्लादेश (Bangladesh) में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा का मुद्दा उठा चुके हैं. पहली बार उन्होंने 8 अगस्त को मुहम्मद यूनुस (Muhammad Yunus) को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख के रूप में कार्यभार संभालने पर बधाई दी थी और इस दौरान हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की बात कही थी. दूसरी बार, प्रधानमंत्री ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से बांग्लादेश के हिंदुओं पर हो रही हिंसा पर चिंता व्यक्त की. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि 140 करोड़ भारतीयों को बांग्लादेश के हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर चिंता है और उन्होंने जल्द ही वहां के हालात सामान्य होने की उम्मीद जताई.

Read More: National Film Awards: नित्या मेनन और मानसी पारेख ने जीता बेस्ट एक्ट्रेस का राष्ट्रीय पुरस्कार…

शेख हसीना के इस्तीफे के बाद बढ़ी हिंसा

आपको बता दे कि बांग्लादेश (Bangladesh) में शेख हसीना के इस्तीफे और देश छोड़ने के बाद से हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है.बांग्लादेश नेशनल हिंदू ग्रैंड अलायंस का दावा है कि 5 अगस्त को शेख हसीना की सरकार गिरने के बाद से 48 जिलों में 278 स्थानों पर अल्पसंख्यक समुदाय को हमलों और धमकियों का सामना करना पड़ा है. इस घटनाक्रम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्थिति पर ध्यान देने और अपने विचार व्यक्त करने के लिए प्रेरित किया.

भारत का बांग्लादेश के प्रति समर्थन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश (Bangladesh) में लोकतांत्रिक मूल्यों, स्थिरता और शांति के प्रति भारत के समर्थन को पुनः व्यक्त किया है. उन्होंने प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस से बातचीत के दौरान बांग्लादेश के हिंदू और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर जोर दिया. इस बातचीत के जरिए भारत ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के अधिकारों और सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को पुनः स्पष्ट किया है.

Read More: Assembly Election Dates:Jammu-Kashmir,Haryana में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, 3 चरणों में मतदान की घोषणा

Share This Article
Exit mobile version