विधान सभा चुनाव : 30 नवंबर तक पांच राज्यों के लिए एग्जिट पोल के नतीजों की घोषणा पर रोक..

Mona Jha
By Mona Jha

विधान सभा चुनाव : पांच राज्यों में विधान सभा चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने इन राज्यों जैसे मिजोरम, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना के लिए एग्जिट पोल नतीजों की घोषणा पर 30 नवंबर तक रोक लगा दी है। बता दें कि एक अधिसूचना के अनुसार, EC ने सुबह 7 बजे से एग्जिट पोल के संचालन, प्रकाशन और प्रचार पर प्रतिबंध लगा दिया है। 7 नवंबर से 30 नवंबर शाम 6.30 बजे तक इस पर रोक लगा दिया गया है।

Read more : पांच दिनों से फंसे 40 मजदूरों के करीब पहुंचे बचावकर्मियों..

चुनाव आयोग ने अपनी अधिसूचना में कहा..

वहीं इस चुनाव के एग्जिट पोल नतीजों की घोषणा पर रोक लगने पर चुनाव आयोग ने कहा है कि उसने 7 नवंबर को सुबह 7:00 बजे के बीच की अवधि के दौरान प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से एग्जिट पोल आयोजित करने और प्रकाशित करने या प्रचारित करने या किसी भी अन्य तरीके से प्रसार करने पर रोक लगा दी है। 2023 (मंगलवार) और 30 नवंबर 2023 (गुरुवार) शाम 6.30 बजे। अधिसूचना अक्टूबर के अंत में जारी की गई थी।

Read more : Indian Railway Recruitment 2023: रेलवे में अप्रेंटिस पदों की निकली वैंकेसी, जानें कैसे करें आवेदन

चुनाव आयोग ने कहा कि..

वहीं कुछ राज्य में चुनाव के लिए मतदान खत्म हो चुका है। मिजोरम , छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश चुनाव मतदान खत्म हो चुका है।
ता वहीं इन राज्यों में , जैसे राजस्थान और तेलंगाना में मतदान होना बाकी है । राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान होगा, जबकि तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान होगा। इसके बाद चुनावी कानून के प्रावधानों का हवाला देते हुए, चुनाव आयोग ने कहा कि “कोई भी व्यक्ति जो इस धारा के प्रावधानों का उल्लंघन करता है, उसे दो साल तक की कैद या जुर्माना या दोनों से दंडित किया जा सकता है।

Share This Article
Exit mobile version