Bam Bam Bhole Teaser: सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सिकंदर’ इस साल ईद पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, लेकिन फिल्म का ट्रेलर अभी तक सामने नहीं आया है। हालांकि, फिल्म के मेकर्स ने ‘सिकंदर’ का टीजर और पहला गाना ‘जोहराजबीं’ जारी करके दर्शकों में उत्साह बढ़ा दिया है। अब, होली के पहले, ‘सिकंदर’ का नया गाना ‘बम बम भोले’ का टीजर भी रिलीज कर दिया गया है, जिससे फिल्म का इंतजार और भी बढ़ गया है।
Read More: Chhaava Collection Day 23: पठान को चुनौती देगा ‘छावा’, हो रही जबरदस्त कमाई..इतने करोड़ से है पीछे
‘बम बम भोले’ गाना होली के रंग में रंगा

‘बम बम भोले’ गाना खास तौर पर होली के रंगों पर आधारित है। टीजर में लोग होली के रंगों में रंगे हुए दिख रहे हैं और मस्ती कर रहे हैं। सलमान खान की पिंक शर्ट में एंट्री इस गाने में चार चांद लगा रही है। फिल्म के इस गाने के जरिए दर्शकों को एक नया रंगीन और मस्ती भरा अनुभव मिलने वाला है, जो होली के जश्न को और भी खास बना देगा।
सलमान खान ने गाने की रिलीज डेट सोशल मीडिया पर की साझा
सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ‘बम बम भोले’ के टीजर को शेयर करते हुए गाने की पूरी रिलीज डेट भी साझा की है। सलमान ने बताया कि यह गाना 11 मार्च को दोपहर 1:11 बजे रिलीज होगा। इस गाने को शान, देव नेगी और अंतरा मिश्रा ने अपनी आवाज दी है। वहीं, गाने के लिरिक्स समीर ने लिखे हैं और इसकी कोरियोग्राफी दिनेश मास्टर ने की है। यह गाना दर्शकों को होली के रंगों में डूबोने के लिए तैयार है।
डायरेक्टर ने रीमेक की अफवाहों को किया खारिज
‘सिकंदर’ फिल्म को साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन हाउस के तहत बनाया गया है और इसे एआर मुर्गदास ने डायरेक्ट किया है। फिल्म के टीजर को देखकर कुछ दर्शक यह कयास लगा रहे थे कि ‘सिकंदर’ किसी और फिल्म जैसे विजय सरकार या सालार की रीमेक हो सकती है। लेकिन एक हालिया इंटरव्यू में एआर मुर्गदास ने इन अफवाहों पर जवाब दिया और कहा कि ‘सिकंदर’ पूरी तरह से एक ओरिजिनल कहानी है। उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म के हर सीन और फ्रेम को क्रेडिबिलिटी के साथ डिजाइन और एडिट किया गया है, जिससे दर्शकों को एक नई कहानी और अनुभव मिलेगा।
फिल्म की रिलीज और आगे की योजनाएं

सलमान खान के फैंस को अब फिल्म ‘सिकंदर’ का बेसब्री से इंतजार है, जो ईद पर सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। ‘बम बम भोले’ गाने का टीजर और रिलीज डेट ने फिल्म को लेकर दर्शकों में उत्सुकता और भी बढ़ा दी है। अब सबकी नजरें 11 मार्च पर होंगी, जब यह गाना रिलीज होगा और फिर फिल्म की पूरी रिलीज का इंतजार होगा।