Ballia: स्कूल जा रही 9वीं की छात्रा से तीन लड़को ने की सरेआम छेड़खानी, विरोध करने पर मारा चाकू

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
boys molested a 9th class girl

Ballia News: बलिया नगर पकड़ी थाना क्षेत्र के पास शुक्रवार को सुबह स्कूल जा रही एक छात्रा का अपहरण करने की कोशिश की गयी। जब असफल रहे तो छेड़खानी करने लगे। कक्षा 9वीं की छात्रा से तीन युवक जबरन छेड़खानी करने लगे। विरोध करने पर छात्रा पर चाकू से हमला कर उसे नहर में फेंक दिया। छात्रा को गंभीर हालत में बलिया ट्रामा सेंटर में कराया गया है। हालांकि, सूचना के बाद एक्शन में आई पुलिस ने दो आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज मामले की छानबीन में जुट गयी है।

Read more: UP: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा! केसर पान मसाला कारोबारी की पत्नी की मौत, चार लोग घायल

छात्रा की हालत गंभीर

पीड़ित छात्रा ने अपने बयान में बताया कि तीन लड़को ने उसके साथ गलत काम करने का प्रयास किया जब उसने इस बात का विरोध किया तो उन्होंने उस पर चाकू से हमला कर दिया। उसके बाद उसे नहर में फेंक दिया। डॉक्टर ने कहा है कि पेट मे 2 टांके लगे है। फिलहाल पूरे मामले में पुलिस में तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।

Read more: Kashmir Baramulla Encounter: सेना की बड़ी सफलता!बारामूला में दो आतंकियों को मार गिराया, किश्‍तवाड़ में शहीद जवानों का लिया बदला

पीड़िता ने सुनाई आपबीती

जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में इलाज करा रही छात्रा ने बताया कि कुछ दिन पहले एक लड़के की बाइक से उसकी साईकिल टकरा गई थी। जिससे बाइक का इण्डिकेटर टूट गया। जिसके बाद उन लड़कों ने उसे बाद में देख लेने की धमकी दी थी। आज जब वह स्कुल से घर जा रही थी,तब तीन लड़कों ने उसे पकड़ लिया और पास में ही नहर के पास लेकर गए। जहां उसे मारा- पीटा और गलत काम करने का भी प्रयास किया।

लड़की उनसे लड़ती रही और तेज-तेज चिल्लाने लगी। जिसके बाद कुछ लोग आये तब जाकर वो लोग वहां से भागे। भागने से पहले उन्होंने उसपर चाकू से हमला कर दिया और नहर में धकेल दिया। एसपी बलिया ने जानकारी दी है कि पूरे मामले में पुलिस ने तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है। आरोपितों की तलाश जारी है।

Read more: Jammu Terror Attack: किश्तवाड़ में आतंकियों से मुठभेड़ में दो जवान शहीद, सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन जारी

Share This Article
Exit mobile version