बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिया एक दिवसीय धरना

Shankhdhar Shivi
By Shankhdhar Shivi

संवाददाता: Anil Sharma

नवादा: बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों के समर्थन में समाहरणालय के समक्ष एकदिवसीय धरना दिया, बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष यदुनंदन दास ने कहा कि भाजपा कांग्रेस दोनों एक ही नक्शे कदम पर चल रही है, दोनों में आवाम का भरोसा उठ गया है, अब सबकी निगाहें बहन कुमारी मायावती पर है, बहन जी को प्रधानमंत्री बने बगैर इस देश के दलित आदिवासी पिछड़ेवा अति पिछड़े धार्मिक अल्पसंख्यकों का कल्याण नहीं हो सकता है।

डीएम कृष्णैया के हत्यारा

बिहार के गोपालगंज जिला के तत्कालीन डीएम कृष्णैया के हत्यारा को जेल की से निकलने के लिए नीतीश कुमार ने जो जेल मैन्युअल में बदलाव कर दर्जनों को अपराधियों को बाहर निकाल उसमें राज के लोग भयभीत हैं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सरोज चौधरी पूर्व जिला अध्यक्ष ने कहा कि जब देश प्रदेश बहुजन समाज पार्टी का सरकार नहीं बनेगा और बहन कुमारी मायावती जी प्रधानमंत्री नहीं बनते हैं तब तक बाबा साहेब का सपना साकार नहीं होगा।

Read more: जेल गए चार शिक्षक नौकरी पाने के लिए देते हैं कितने पैसे, सीबीआई की चार्जशीट में दावा

1 धुर ज़मीन के लिए पीट पीट कर की अधेड़ की हत्या

नालंदा संवाददाता:Virendr Kumar
नालंदा: एक अधेड़ की पीट पीटकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना खुदागंज थाना क्षेत्र के बौरीडीह गांव का बताया जाता है। घटना के संबंध में मृतक के परिजनों का आरोप है कि गांव के ही पड़ोसी कल शाम को घर से बुलाकर ले गया उसके बाद वे वापस नहीं लौटा। जब देर रात तक घर नहीं लौटे तो घर वालों से खोजबीन शुरू की लेकिन कुछ भी पता चल नहीं पाया। फिर सुबह थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने की तैयारी कर रहे थे तभी गांव में एक लाश मिलने की सूचना पर सनसनी फैला गई।

पीट पीटकर हत्या की

शव गांव में ही सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में ग्रामीणों ने तैरता हुआ देखा। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला तो उसकी पहचान गांव के ही प्रवेश यादव 55 पिता स्व. जगदीश यादव के रूप में हुआ है। परिजनों ने आगे बताया गांव के ही पड़ोसी सत्येंद्र यादव और प्रवेश यादव ने एक धुर ज़मीन के लिए एक साल से विवाद चला आ रहा था, उसी खुन्नस में इसकी पीट पीटकर हत्या कर दी गई है। शरीर पर ज़ख़्म के कई निशान भी पाए गए हैं । साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से पानी भरे गड्ढे में फेक दिया ताकि यह हादसा साबित हो।

Share This Article
Exit mobile version