Bahraich हिंसा में मृतक रामगोपाल मिश्रा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा…सिर पर किया भारी हथियार से हमला,प्लास से उखाड़े नाखून

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
bahraich

Bahraich Violence: बहराइच (Bahraich) हिंसा में मृतक रामगोपाल मिश्रा (Ram Gopal Mishra) के साथ कितनी बर्बरता की गई इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हो गई है रामगोपाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या करने के मामले में बड़ा खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हुई है आरोपी अब्दुल हमीद ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से रामगोपाल मिश्रा को गोली मारी थी उसके बाद अब्दुल हमीद के बेटों ने रामगोपाल मिश्रा के ऊपर हमला किया था।

Read More: Dehradun Airport: जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर बम की सूचना से मचा हड़कंप, सुरक्षा एजेंसियों ने तत्परता से संभाली स्थिति

रामगोपाल मिश्रा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

रामगोपाल मिश्रा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब्दुल हमीद को गोली मारने के बाद आरोपियों ने बहुत बर्बरता की उसके शरीर पर धारदार हथियार से हमला करने की पुष्टि हुई है आरोपियों ने रामगोपाल (Ram Gopal Mishra) के सिर पर भारी चीज से वार किया था उसके पैरों के अंगूठे के नाखूनों को प्लास से उखाड़ने की कोशिश की गई थी रामगोपाल मिश्रा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शॉक एंड हैमरेज से मौत होने की भी बात सामने आई है।

दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस में भड़क उठी थी हिंसा

दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस में भड़क उठी थी हिंसा

आपको बता दें कि,बहराइच (Bahraich) के महसी गांव में दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन के दौरान जुलूस में पथराव के बाद जिले में हिंसा भड़क उठी जिसमें रामगोपाल मिश्रा (Ram Gopal Mishra) नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई इसके बाद हजारों की संख्या में लोगों ने सड़कों पर उतरकर खूब आगजनी की इस दौरान उपद्रवियों ने कई घरों-दुकानों और गाड़ियों में आग लगी दी जिससे खासा नुकसान हुआ।

हालात बेकाबू होता देख मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आनन-फानन में कई बड़े पुलिस अधिकारियों को बहराइच के लिए रवाना किया जहां खुद एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश ने उपद्रवियों को खदेड़ने का जिम्मा उठाया सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो भी खूब वायरल हुआ जिसमें अमिताभ यश हाथों में पिस्तौल लेकर उपद्रवियों को खदेड़ते दिखाई दे रहे हैं।

Read More: Bihar में जहरीली शराब से मचा हड़कंप! छपरा में 1 युवक की मौत, दो की आंखों की चली गई रोशनी

सीएम योगी से मिले मृतक के परिजन

सीएम योगी से मिले मृतक के परिजन

सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को मृतक रामगोपाल मिश्रा (Ram Gopal Mishra) के परिजनों से सीएम आवास पर मुलाकात की है बीजेपी विधायक सुरेश्वर सिंह के साथ मृतक की पत्नी और बुजुर्ग माता-पिता ने सीएम योगी से मुलाकात की है इस दौरान सीएम ने पीड़िता परिवार को न्याय का भरोसा दिलाते हुए आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने का आश्वासन दिया है साथ ही आर्थिक मदद के तौर पर 10 लाख रुपये और आवास देने की बात कही है।

अब्दुल हमीद परिवार समेत फरार

बहराइच (Bahraich) हिंसा में पुलिस ने अब तक कुल 50 लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि वारदात के बाद से ही मुख्य आरोपी अब्दुल हमीद और उसके दोनों बेटे सरफराज और फहीम फरार हैं पुलिस को सूत्रों से जानकारी मिली है कि,पूरा परिवार फरार होकर नेपाल में है जहां अपने किसी रिश्तेदार के साथ अब्दुल हमीद का परिवार ठहरा है।

Read More: Jammu Kashmir: उमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां पूरी, अब्दुल्ला परिवार से अखिलेश यादव ने की मुलाकात

Share This Article
Exit mobile version