Bahraich Violence: बहराइच कांड पर विवादित बयान देकर विवादों के घेरे में आई Nupur Sharma, अब मांगी माफी

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
Nupur Sharma

Nupur Sharma On Bahraich: उत्तर प्रदेश के बहराइच (Bahraich) में हाल ही में हुई सांप्रदायिक हिंसा और रामगोपाल मिश्रा की हत्या का मामला राजनीतिक गलियारों में खूब सुर्खियों में है. इस मामले पर भारतीय जनता पार्टी की पूर्व नेता नूपुर शर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. बता दे कि नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) लंबे समय बाद किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में नजर आईं और इस दौरान उन्होंने इस घटना को क्रूर बताया और कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने इस मामले में सभी जरूरी कदम उठाए हैं. उन्होंने अपने बयान में हिंदू समुदाय के जीवन के महत्व पर जोर देते हुए कहा, “हिंदूओं का जीवन मायने रखता है, आप कानून को अपने हाथ में नहीं ले सकते.”

Read More: Bahraich Violence: बुलडोजर कार्रवाई पर कोर्ट का बड़ा फैसला, ध्वस्तीकरण पर लगाई रोक,15 दिन में जवाब दाखिल करने का दिया आदेश

बुलंदशहर में नूपुर शर्मा का एकता का संदेश

बुलंदशहर में नूपुर शर्मा का एकता का संदेश

बताते चले कि बुलंदशहर में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) ने समाज में एकता बनाए रखने की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने कहा कि जाति और समुदाय से परे जाकर समाज में एकजुटता जरूरी है, ताकि देश विकसित भारत की ओर बढ़ सके. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि एकता का यह संदेश पूरे देश में पहुंचना चाहिए और समाज के सभी वर्गों को मिलकर इसे आगे बढ़ाना चाहिए.

बीजेपी नेता विवादों के घेरे में

बीजेपी नेता नुपूर शर्मा (Nupur Sharma) एक बार फिर विवादों के घेरे में आ गई हैं. बहराइच (Bahraich) हिंसा में मारे गए रामगोपाल मिश्रा की मौत को लेकर उन्होंने एक जनसभा में गलत जानकारी दी, stating कि रामगोपाल को अत्यंत क्रूरता से मारा गया था, 35 गोलियां मारी गईं और नाखून तक उखाड़ दिए गए. इसके बाद उन्होंने अपने बयान पर माफी मांगी. नुपूर शर्मा ने कहा कि उन्होंने जो कुछ मीडिया में सुना था, वही दोहराया था.

Read More: विदेश में रहकर भी Priyanka Chopra ने निभाए भारतीय रीति-रिवाज, निक जोनस के साथ मनाया Karwa Chauth

अपने शब्दों के लिए माफी मांगी

अपने शब्दों के लिए माफी मांगी

उन्होंने बुलंदशहर में आयोजित ब्राह्मण सभा में बहराइच हिंसा का जिक्र करते हुए ये बातें कहीं. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कार्रवाई का समर्थन करते हुए यह बयान दिया, जिसके बाद अब उन्होंने अपने शब्दों के लिए क्षमा मांगी. नुपूर शर्मा ने एक्स पर लिखा, “दिवंगत राम गोपाल मिश्रा जी के बारे में जो मैंने मीडिया में सुना, वही मैंने कहा. मुझे पोस्टमार्टम रिपोर्ट की जानकारी नहीं थी. मैं अपने शब्द वापस लेती हूं और क्षमा मांगती हूं.”

नुपूर शर्मा ने रामगोपाल मिश्रा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिप्पणी करते हुए कहा कि क्या 35 गोलियां मारना सही है? नाखून उखाड़ना… क्या हमारे देश का कानून किसी के झंडा उखाड़ने पर उसकी निर्मम हत्या की इजाजत देता है? उन्होंने यूपी सरकार के सभी कदमों का समर्थन किया और कहा, “मैंने पहले भी कहा था और फिर से कहूंगी – हिंदुओं का जीवन महत्वपूर्ण है. आप कानून को अपने हाथ में नहीं ले सकते.”

Read More: Karwa Chauth पर दुल्हन की तरह सजी Sonakshi Sinha, मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र के साथ शेयर की फोटो

पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लेकर दावा

पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लेकर दावा

दरअसल, बहराइच (Bahraich) हिंसा के बाद रामगोपाल मिश्रा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लेकर सोशल मीडिया पर ऐसे दावे किए गए थे कि उसे तड़पाया गया था. हालांकि, बहराइच पुलिस ने इन्हें गलत बताते हुए खंडन किया और अफ़वाह न फैलाने की अपील की. पुलिस ने कहा कि रामगोपाल की मौत गोली लगने से हुई है, इसका कोई अन्य कारण नहीं है. इसलिए सभी से अनुरोध है कि सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखें.

दौ समुदाय के बीच हुई थी झड़प

बहराइच (Bahraich) जिले के महसी तहसील के महाराजगंज कस्बे में 13 अक्टूबर को एक धार्मिक जुलूस के दौरान गाना बजाने को लेकर विवाद हो गया था. इसके बाद दूसरे समुदाय के युवकों ने पथराव किया, जिससे दुर्गा प्रतिमा खंडित हो गई. इस घटना के बाद पूजा समिति के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन शुरू किया, जिसके दौरान दूसरे समुदाय के लोगों ने रामगोपाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद जिले में हिंसा फैल गई, लेकिन पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए माहौल सामान्य कर दिया.

Read More: हिंदू स्वाभिमान यात्रा को लेकर Bihar में सियासी पारा हाई! Giriraj Singh को लेकर ये क्या बोल गए JDU नेता …

Share This Article
Exit mobile version