Bahraich Violence: यूपी के बहराइच में मूर्ति विसर्जन के दौरान हंगामा, गोलीबारी में एक युवक की मौत

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
बहराइच

Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच (Bahraich) जिले के हरदी क्षेत्र में बीते दिन देवी दुर्गा की मूर्ति विसर्जन के दौरान बड़ा हंगामा हो गया. महराजगंज बाजार से रेहुआ मंसूर गांव तक निकाले जा रहे जुलूस के दौरान दूसरे समुदाय के कुछ लोगों ने डीजे बजाने को लेकर आपत्ति जताई, जिसके बाद विवाद बढ़ गया और हालात पथराव और गोलीबारी तक पहुंच गया. इस हिंसक झड़प में 22 वर्षीय युवक राम गोपाल मिश्रा (Ram Gopal Mishra) की गोली लगने से मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए.

Read More: BJP की कद्दावर नेता Navneet Rana को मिली गैंगरेप की धमकी, पत्र लिखकर मांगी 10 करोड़ रुपये की फिरौती

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सख्त रुख

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सख्त रुख
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सख्त रुख

आपको बता दे कि घटना के बाद प्रशासन ने तुरंत एक्शन लेते हुए लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की है. हरदी थाने के थानाध्यक्ष एसके वर्मा और महसी चौकी के इंचार्ज शिव कुमार को सस्पेंड कर दिया गया. पुलिस अधीक्षक ने इन पुलिसकर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उन्हें निलंबित कर दिया. वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर सख्त प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि माहौल बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और उपद्रवियों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिए कि प्रतिमा विसर्जन बिना किसी रुकावट के पूरा हो और धार्मिक संगठनों के साथ संवाद स्थापित कर समय पर विसर्जन सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने घटना के दौरान मौजूद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को भी निर्देश दिया कि वे मौके पर मौजूद रहें और सुरक्षा की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित करें. जिनकी लापरवाही से यह घटना हुई, उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Read More: Jammu-Kashmir में 7 साल बाद खत्म हुआ राष्ट्रपति शासन, नई सरकार गठन का रास्ता साफ

युवक की मौत के बाद तनावपूर्ण माहौल

युवक की मौत के बाद तनावपूर्ण माहौल
युवक की मौत के बाद तनावपूर्ण माहौल

राम गोपाल मिश्रा (Ram Gopal Mishra) की मौत के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया. उनके निधन से आक्रोशित लोगों ने बहराइच के जिला अस्पताल के बाहर शव रखकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. इस घटना के विरोध में बहराइच (Bahraich) शहर, फखरपुर कस्बा और कुछ अन्य स्थानों पर हिन्दू संगठनों ने मूर्ति विसर्जन जुलूस रोक दिए. घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में तनाव व्याप्त है और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

Read More: Baba Siddique की हत्या पर मचा सियासी घमासान! कानून व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार पर भड़के राहुल गांधी

‘कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा’

'कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा'
‘कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा’

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह हिंसा तब शुरू हुई जब मूर्ति विसर्जन के दौरान दूसरे समुदाय के कुछ लोगों ने डीजे बजाने को लेकर आपत्ति जताई. इस छोटी सी बात ने बड़े विवाद का रूप ले लिया और देखते ही देखते पथराव और गोलीबारी शुरू हो गई. राम गोपाल मिश्रा (Ram Gopal Mishra) को गोली लगी और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई.य मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और घटना की पूरी जांच की जाएगी.

Read More: Baba Siddique  हत्याकांड में नया खुलासा…विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी भी हमलावरों के निशाने पर पर थे!

Share This Article
Exit mobile version