Bahraich: आदमखोर भेड़िए का आतंक जारी..CM Yogi ने की खास तैयारी, वरिष्ठ अधिकारियों को दिया कैंप करने का आदेश

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
cm yogi

Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच में भेड़िये का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है बीते कई दिनों में आदमखोर भेड़िए ने अब तक कई लोगों को अपना निशाना बनाया जिससे स्थानीय लोग दहशत में रहने को मजबूर हैं।बहराइच (Bahraich) में आदमखोर भेड़िया अब तक 10 लोगों की जान ले चुका है जबकि 49 लोग भेड़िए के हमले से घायल बताए जा रहे हैं वन विभाग और जिला प्रशासन की टीम ऑपरेशन भेड़िया चला रही है जिसमें वन विभाग के कई कर्मी और पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं ऑपरेशन भेड़िए के तहत अब तक 4 भेड़ियों को पकड़ा जा चुका है।

Read more: आम आदमी पार्टी के विधायक Amanatullah Khan गिरफ्तार, मनी लॉन्ड्रिंग के चलते ED ने लिया एक्शन

ऑपरेशन भेड़िए के लिए खास तैयारी

आदमखोर भेड़िए की ओर से लगातार हो रहे हमले को देखते हुए सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने खास निर्देश जारी किए हैं सीएम योगी ने वन विभाग के अधिकारियों और प्रशासन को भेड़िए को पकड़ने के लिए और उसे हर हाल में कंट्रोल करने के लिए निर्देश दिए हैं।सीएम योगी ने वन मंत्री को निर्देश देते हुए कहा कि,वरिष्ठ अधिकारी जनपदों में कैंप करें और प्रशासन,वन विभाग,पुलिस और स्थानीय पंचायत व्यापक क्षेत्र में जागरुकता पैदा करे और लोगों को सुरक्षा के उपायों के बारे में भी बताए।सीएम योगी ने निर्देश दिया है कि,वन मंत्री द्वारा क्षेत्र में अतिरिक्त वन कर्मियों की तैनाती की जाए उन्हें बहराइच,सीतापुर,लखीमपुर,पीलीभीत और बिजनौर जिले में लगाया जाए वरिष्ठ अधिकारी इन सभी जिलों के क्षेत्र में कैंप करें जहां समस्या हो वहां पर जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लें।

Read more: Kerala में ऐतिहासिक बदलाव! पहली बार पति के बाद पत्नी बनीं मुख्य सचिव, जानिए इस IAS दंपत्ति की कहानी

रंग-बिरंगी गुड़ियों के जाल में फंसेगा अब आदमखोर!

वन विभाग की ओर से आदमखोर भेड़िए को पकड़ने के लिए अब नई तकनीक को अपनाया जा रहा है वन विभाग अब आदमखोर भेड़िए को पकड़ने के लिए रंग-बिरंगी गुड़ियों का इस्तेमाल करने जा रहा है। इन रंग बिरंगी गुड़ियों को वन विभाग कर्मी भेड़िए के लिए दिखावटी भोजन के रुप में इस्तेमाल करेंगे वन विभाग कर्मियों का कहना है कि,आदमखोर भेड़िए बड़ी ही चालाकी से छोटे-छोटे बच्चों को अपना निशाना बना रहे हैं भेड़िए बेहद चालाक हैं जो रात में शिकार करने के बाद अपनी मांद में लौट जाते और लगातार अपनी जगह बदल रहे हैं इसलिए इनको पकड़नें में थोड़ी मुश्किल हो रही है।

Read more: Bangladesh में तनावपूर्ण माहौल के बीच आखिर कब तक भारत में रहेंगी Sheikh Hasina? मोहम्मद युनूस सरकार के नेता ने दी गीदड़भभकी

फिर एक मासूम को बनाया अपना निवाला

वन विभाग भेड़िए को जाल में फंसाने के लिए बच्चों की पेशाब में भिगोई गई रंग-बिरंगी गुड़ियों का इस्तेमाल कर रहा है इन गुड़ियों को उनके भोजन के रुप में वन कर्मी नदी के किनारे भेड़ियों के आराम करने की जगह और उनकी मांद के पास लगा रहे हैं जिससे गुड़ियों के पास बच्चों के पेशाब की गंध आए और भेड़िए शिकार की तलाश में इनकी ओर खींचे चले आए।आदमखोर भेड़िए ने रविवार की रात को भी एक मासूम के अपना निवाला बनाया है साथ ही एक बुजुर्ग महिला को गंभीर रुप से घायल कर दिया है।

Read more: CM योगी का मुरादाबाद दौरा! पुलिस अकादमी में ली परेड की सलामी, 401 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण

Share This Article
Exit mobile version