Badlapur Sexual Assault Case:कोर्ट ने पुलिस को लगाई फटकार,इस दिन होगी अगली सुनवाई

Mona Jha
By Mona Jha

Badlapur Sexual Assault Case:बॉम्बे हाईकोर्ट ने गुरुवार को बदलापुर के एक स्कूल में दो बच्चियों के साथ हुए यौन उत्पीड़न मामले को बेहद गंभीर और चौंकाने वाला करार दिया। कोर्ट ने स्पष्ट रूप से कहा कि बच्चों की सुरक्षा को लेकर किसी भी प्रकार की समझौता स्वीकार नहीं की जा सकती। जस्टिस रेवती मोहिते डेरे और जस्टिस पृथ्वीराज चव्हाण की खंडपीठ ने इस मामले में स्कूल प्रशासन की लापरवाही को लेकर कड़ी नाराजगी जताई। कोर्ट ने स्कूल प्रशासन पर आरोप लगाया कि घटना की जानकारी होने के बावजूद उसने रिपोर्ट दर्ज नहीं की, जिसके लिए उसे जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए।

इसके अतिरिक्त, बॉम्बे हाईकोर्ट ने पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाते हुए एफआईआर दर्ज करने में हुई देरी को लेकर पुलिस को फटकार लगाई। कोर्ट ने गुस्से में कहा कि अगर स्कूल एक सुरक्षित स्थान नहीं बन सकता, तो शिक्षा और अन्य अधिकारों की बात करना निरर्थक है। हाईकोर्ट ने इस मुद्दे पर अपने खेद और चिंता व्यक्त करते हुए मामले की गंभीरता को उजागर किया।

Read more : Box Office पर Stree 2 का कब्जा,300 करोड़ क्लब की ओर बढ़ी फिल्म..

‘हम किसी के खिलाफ एक्शन लेने में हिचकेंगे नहीं’

पुलिस को फटकार लगाते हुए हाईकोर्ट ने कहा कि यह अब आम बात हो गई है। जब तक तीव्र विरोध न हो, मशीनरी काम नहीं करतीं. क्या आप यह कहना चाहते हैं कि जब तक लोग सड़कों पर नहीं उतरेंगे, जांच गंभीरता से नहीं होगी? हाईकोर्ट पूरे मामले में काफी गुस्से में दिखा. हाईकोर्ट ने कहा, ‘ये क्या है? 13 का इंसिडेंट, 16 को FIR और स्टेटमेंट 22 तारीख को रिकॉर्ड हो रहा है। ये क्या चल रहा है। अगर हमें जरा भी लगा कि मामले को दबाने की कोशिश हो रही है, तो हम किसी के खिलाफ एक्शन लेने में हिचकेंगे नहीं।’

Read more :Jharkhand विधानसभा चुनाव से पहले चंपई सोरेन ने नई पार्टी बनाने के ऐलान से बढ़ाई हेमंत सोरेन के लिए मुश्किलें

कोर्ट ने पुलिस को लगाई फटकार

आर्डर लिखवाते हुए अदालत ने कहा कि बदलापुर पुलिस ने आज तक दूसरे विक्टिम का कोई भी स्टेटमेंट नहीं लिया है. वहीं जब हाइकोर्ट ने इस मामले का स्वत: संज्ञान लिया तो जल्दी-जल्दी में आधी रात को दूसरी विक्टिम के पिता का स्टेटमेंट दर्ज किया गया है. हाई कोर्ट ने एडवोकेट जनरल को कहा है कि अगली तारीख 27 अगस्त आपको बहुत सारे सवालों को जवाब देना होगा।

Read more : Tripura Landslide: त्रिपुरा में भूस्खलन और बाढ़ से मचा हाहाकार! 10 लोगों की मौत, अमित शाह ने CM साहा को हर संभव मदद का दिया अश्वासन

‘यह घटना बेहद शॉकिंग’

वहीं अदालत ने आगे कहा कि अगर स्कूल एक सुरक्षित जगह नहीं है तो शिक्षा और अन्य सभी चीजों के अधिकार की बात करने का क्या मतलब है. कोर्ट ने आगे कहा कि यहां तक कि 4 साल की लड़कियों को भी नहीं बख्शा जा रहा है। ये कैसी स्थिति है। यह बेहद चौंकाने वाली बात है. बता दें कि 13 अगस्त को स्कूल के टॉयलेट एरिया में आरोपी अक्षय शिंदे ने 4 साल की दो बच्चियों संग घिनौनी हरकत की थी, जिसे लेकर बीते दिनों बदलापुर में खूब बवाल हुआ।

Share This Article
Exit mobile version