Badlapur rape case: पुलिस की जवाबी कार्रवाई में मारा गया अक्षय शिंदे,आरोपी ने पुलिसकर्मी की रिवॉल्वर छीनकर की थी फायरिंग

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
Akshay Shinde news

Badlapur rape case: बदलापुर रेप केस के आरोपी अक्षय शिंदे ने पुलिस हिरासत के दौरान बड़ा कदम उठाते हुए पुलिसकर्मी की रिवॉल्वर छीन ली और पुलिस पर फायरिंग कर दी। इस हमले में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिससे आरोपी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

Read more: Tirupati Laddu controversy: तिरुपति विवाद के बाद अब मथुरा और मुंबई के प्रसिद्ध मंदिरों के प्रसाद की शुद्धता पर उठे सवाल

कैसे हुई मुठभेड़?

घटना उस समय की है जब आरोपी अक्षय शिंदे को तलोजा जेल से बदलापुर क्राइम ब्रांच ले जाया जा रहा था। पुलिस की गाड़ी में आरोपी ने अचानक पुलिसकर्मी की रिवॉल्वर छीन ली और कई राउंड फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया, जिसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आरोपी पर गोली चलाई, जिससे अक्षय शिंदे गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

Read more: UP में ‘ऑपरेशन क्लीन’: दो RPF जवानों की हत्या का आरोपी मुठभेड़ में ढेर, एक लाख का इनामी बदमाश जाहिद मारा गया

पुलिस का बयान

ठाणे पुलिस कमिश्नर ने बताया है कि अरोपी अक्षय शिंदे को तलोजा जेल से क्राइम ब्रांच बदलापुर में शिफ्ट किया जा रहा था। तभी अचानक करीब साढ़े छह बजे आरोपी ने पुलिस की गाड़ी में पुलिसकर्मी की रिवॉल्वर छीन कर पुलिस पर ही कई राउंड फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी घायल हो गया, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

Read more: ‘CM पद की शपथ आतिशी ने ली केजरीवाल के भूत ने नहीं’…खाली कुर्सी छोड़ने पर हमलावर हुई BJP-Congress

आरोपी अक्षय शिंदे पर थे गंभीर आरोप

अक्षय शिंदे, बदलापुर के एक स्कूल में सफाईकर्मी के रूप में काम करता था। बीते 12 अगस्त को दो नाबालिग बच्चियों के साथ इस सफाईकर्मी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया था। इस जघन्य घटना के सामने आने बाद बच्चों के माता-पिता सहित अन्य अभिभावकों और स्थानीय लोगों ने रेलवे ट्रैक और सड़क को जामकर देर तक प्रदर्शन किया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी सफाईकर्मी अक्षय शिंदे को 17 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया था। महाराष्ट्र सरकार के आदेश पर इस मामले की जांच एसआईटी सौंप दी गयी थी। अपराधी न्यायिक हिरासत में था। वहीं, हाईकोर्ट भी इस मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए अपनी निगरानी में जांच करा रहा था।

Read more: Chhattisgarh: राजनांदगांव जिले में आकाशीय बिजली गिरने से 4 स्कूली बच्चे समेत 8 लोगों की मौत, बारिश से बचने के लिए एक मकान में छिपे थे लोग

Share This Article
Exit mobile version