Bade Miyan Chote Miyan: ईद के मौके पर सिनेमाघरों में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की स्टारर फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ रिलीज हुई. फिल्म ने ओपनिंग डे पर अच्छे कलेक्शन के साथ खाता खोला. एक्शन सीन के अलावा लोगों को टाइगर की अलाया एफ और अक्षय की मानुषी के साथ जोड़ी काफी पसंद की जा रही है. देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी इस फिल्म का बोल-बाला चल रहा है. फिल्म का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन इस बात की गवाही दे रहा है.
read more: खेलते समय बोरवेल में गिरा 6 साल का बच्चा,15 घंटे से अधिक समय से रेस्क्यू जारी..
बॉक्स ऑफिस पर जड़ा कमाई का अर्धशतक
आपको बता दे कि फिल्म ने रिलीज के महज दो दिनों के अंदर बॉक्स ऑफिस पर कमाई का अर्धशतक जड़ दिया है. पूजा एंटरटेनमेंट की अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ पर दर्शक खूब प्यार लुटा रहे हैं. देशभर में पहले दिन फिल्म ने 15.65 करोड़ रुपये का कारोबार किया. दूसरे दिन शुक्रवार को फिल्म ने 7.06 करोड़ कमाए. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने महज दो दिनों में 23.28 करोड़ कमा लिए हैं. वहीं, वर्ल्डवाइड कारोबार और ज्यादा चौंकाने वाला है.
दुनियाभर में 36.33 करोड़ रुपये का कारोबार
फिल्म ने पहले दिन दुनियाभर में 36.33 करोड़ रुपये का कारोबार किया. फिल्म को ईद की छुट्टी का पूरा फायदा मिला. अब दूसरे दिन भी इसके कारोबार में अच्छा इजाफा हुआ है, जिसके बाद फिल्म की कमाई रिलीज के महज दो दिनों के अंदर 50 करोड़ रुपये पार हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक वर्ल्डवाइड ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का ग्रॉस कलेक्शन 55.14 करोड़ रुपये हो गया है.
इस फिल्म का तोड़ा रिकार्ड
दरअसल, बड़े मियां छोटे मियां फिल्म ने दूसरे दिन 55.14 करोड़ की कमाई के साथ ही अजय देवगन की ‘शैतान’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिसने दूसरे दिन 47 करोड़ का कारोबार किया था. वहीं, ‘फाइटर’ फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ने से ये फिल्म चूक गई, जिसका सेकंड डे कलेक्शन 64 करोड़ था.
फिल्म के स्टार कास्ट
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के अलावा फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन , मानुषी छिल्लर , अलाया एफ, सोनाक्षी सिन्हा और रोनित बोस रॉय भी अहम भूमिकाओं में हैं. अक्षय कुमार और टाइगर दोनों ही इंडस्ट्री में अपने एक्शन और स्टंट के लिए मशहूर हैं. अब जब दोनों एक ही फिल्म में साथ नजर आए हैं तो पूरी उम्मीद है कि बॉक्स ऑफिस पर कुछ नए रिकॉर्ड तो जरूर बनेंगे.
read more: इमरान मसूद के बयान पर चुनाव आयोग पहुंची BJP,बोले-“बीजेपी आ गई तो पहले मेरा और आपका इलाज कर देगी”